देश

राष्ट्रपति जी आप ही मेरी आखिरी उम्मीद..., 'द बंगाल फाइल्स' की निर्माता ने द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को कोई स्क्रीन न मिलने के कारण इसकी निर्माता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसी बीच, गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की है जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म में मुख्य किरदार को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को कोई स्क्रीन न मिलने के कारण इसकी निर्माता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसी बीच, गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की है जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म में मुख्य किरदार को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग की (फाइल फोटो : PTI)

अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे एक खुले पत्र में आरोप लगाया है कि सिनेमाघर मालिकों ने निर्माताओं से कहा है कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के डर से वे फिल्म प्रदर्शित करने से इनकार कर रहे हैं।

End Of Feed