देश

दिल्ली विश्वविद्यालय में “चैलेंजेज टू इंटरनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया” का सातवाँ संस्करण हुआ लॉन्च

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री माननीय मनोहर लाल मौजूद रहे।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में मंगलवार को एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी और फिलहाल हरियाणा की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई सोनीपत के कुलपति अशोक कुमार की किताब “चैलेंजेज टू इंटरनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया” के सातवें संस्करण का लोकार्पण किया गया।

केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा कई तरह की चुनौतियों से घिरी हुई है। आतंकवाद, नक्सलवाद, ड्रग्स और अवैध घुसपैठ जैसे मुद्दे केवल सरकार या पुलिस के भरोसे हल नहीं हो सकते। आम नागरिक, खासकर देश की युवा पीढ़ी को भी इनसे निपटने में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस किताब को केवल पढ़ाई की दृष्टि से न देखें, बल्कि इसे पढ़कर देश की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों को समझें।

कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद जैसी चुनौतियों को काफी हद तक काबू में किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में देश इन समस्याओं से पूरी तरह मुक्ति पा सकेगा। इस दौरान उन्होंने स्वामी दयानंद और महात्मा हंसराज की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया।

End Of Feed