देश

अवैध धर्मांतरण में लिप्त छांगुर बाबा की बढ़ेंगी मुश्किलें, जलालुद्दीन समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार

Chhangur Baba Case: अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके तीन बेहद करीबियों के खिलाफ ईडी की पहली चार्जशीट तैयार हो गई है। इस चार्जशीट में उसके विदेशी खातों का जिक्र किया गया है। साथ ही इसमें करोड़ों रुपये की फंडिंग के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया गया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Chhangur Baba Case: अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके तीन बेहद करीबियों के खिलाफ ईडी की पहली चार्जशीट तैयार हो गई है। इस चार्जशीट में उसके विदेशी खातों का जिक्र किया गया है। साथ ही इसमें करोड़ों रुपये की फंडिंग के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया गया गया है। छांगुर की करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन व उसके पति नवीन रोहरा की लखनऊ से मुंबई तक सम्पत्ति का पूरा ब्योरा है।

छांगुर समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार (Photo-PTI)

दुबई में भी छांगुर के नेटवर्क को विस्तार से बताया गया है।

पांच जुलाई को हुई थी छांगुर की गिरफ्तारी

छांगुर की गिरफ्तारी पांच जुलाई को बलरामपुर से की गई थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छांगुर बाबा पर गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित षड्यंत्र रचने का आरोप है। पिछले दिनों इस मामले में ईडी की लखनऊ शाखा ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई स्थित छांगुर बाबा और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा था।

End Of Feed