देश

Trump Tariff: 'दुनिया में हमारे कई दोस्त हैं', भारत को लेकर ट्रंप के बदलते तेवर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सीधा जवाब

Trump Tariff: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत और अमेरिका के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा 'नेशन फर्स्ट' है। दुनिया में जो कुछ हो रहा है, हमारी सरकार कूटनीतिक तरीके से उसका समाधान निकाल रही है। उन्होंने भारत और चीन के रिश्तों पर कहा कि हमारे दोस्त कई देश हैं, लेकिन राष्ट्रहित से भारत कभी समझौता नहीं करेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत और पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि चीन की वजह से हम, भारत और रूस को खो चुके हैं। वहीं, शनिवार को ट्रंप ने पीएम मोदी को एक 'अच्छा दोस्त' और 'महान प्रधानमंत्री' बताया है। हालांकि, ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत की आलोचना की है। इसी बीच टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत और अमेरिका के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा 'नेशन फर्स्ट' है। दुनिया में जो कुछ हो रहा है, हमारी सरकार कूटनीतिक तरीके से उसका समाधान निकाल रही है। उन्होंने भारत और चीन के रिश्तों पर कहा कि हमारे दोस्त कई देश हैं, लेकिन राष्ट्रहित से भारत कभी समझौता नहीं करेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-अमेरिका रिश्तों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। (फोटो सोर्स: AP & Times Now)

GST ने 1.4 अरब भारतीयों का जीवन बदल दिया: वित्त मंत्री

वहीं, जीएसटी रिफॉर्म को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के इस फैसले की वजह से 1.4 अरब भारतीयों के जीवन में खुशहाली आई है। देश में समग्र रूप से बड़ा सुधार करना एक बड़ी कवायद है। देश के विकास के लिए सरकार कड़ी मेहतन कर रही है।

बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। काउंसिल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अब सिर्फ दो स्लैब होंगे यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। लग्जरी वस्तुओं जैसे तंबाकू, पान मसाला को 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है।

End Of Feed