देश

Vice President Election: 'रिजल्ट मेरे पक्ष में नहीं, लेकिन...' हार के बाद क्या बोले INDIA ब्लॉक उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी?

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 452 वोट पाकर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 15 वोट अमान्य रहे। हार के बाद रेड्डी ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह अपनी वैचारिक लड़ाई और भी मजबूती से जारी रखेंगे। उन्होंने लोकतंत्र को संवाद, असहमति और सहभागिता से मजबूत बताया।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की। उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया। सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। इस चुनाव में NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है। अपनी हार के बाद, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने एनडीए के सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

उपराष्ट्रपति चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।(फोटो सोर्स: PTI)

उपराष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद एक बयान में रेड्डी ने कहा कि परिणाम उनके पक्ष में न होने के बावजूद वह अपनी वैचारिक लड़ाई को और भी अधिक जोश के साथ जारी रखेंगे।

'हमारा लोकतंत्र संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से मजबूत होता है'

उन्होंने आगे कहा कि भले ही परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह कम नहीं हुआ है। वैचारिक संघर्ष और भी जोरदार तरीके से जारी है। मैं विपक्षी दलों के नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल चुनाव से नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से मजबूत होता है।

End Of Feed