देश

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच के लिए AAIB का क्या है प्लान? स्टाफ से लेकर मेंटेनेंस तक पर नजर

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के AI-171 विमान के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) जुटी है। इस दौरान चश्मदीद गवाहों से बयान लिए जा रहे है, प्लेन की सारी जानकारी जुटाई जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच AAIB ने शुरू कर दी है। इस क्रैश की जांच के दौरान छोटी सी छोटी बात पर जांचकर्ताओं की नजर है। सूत्रों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) का जांच पैनल चश्मदीद गवाहों के बयान के अलावा AI-171 एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस लॉग्स, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की रिकॉर्डिंग्स, ब्लैक बॉक्स डेटा की जांच शुरू कर दी है।

एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच शुरू

AAIB की रडार पर कई चीजें

जांच में यह पहलू भी खंगाला जा रहा है कि हादसे से पहले एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और इंजीनियरिंग विभागों में कुछ कर्मचारियों का क्या हाल ही में तबादला हुआ था? सूत्रों के अनुसार, यह जांच की मुख्य कड़ी बन सकती है, क्योंकि अचानक स्टाफ चेंज और अनुभवहीनता के चलते संभावित लापरवाही और किसी गलत मंशा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

End Of Feed