देश

Axiom Mission-4: स्पेस स्टेशन से कब वापस आएंगे शुभांशु शुक्ला, NASA ने बता दी तारीख

Axiom Mission-4: शुंभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले अंतरिक्षयात्री हैं। एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था और ड्रैगन अंतरिक्ष यान 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा।

FollowGoogleNewsIcon

Axiom Mission-4: एक्सिओम-4 मिशन के साथ अंतरिक्ष में गए भारतीय अंतरिक्षयात्री 14 जुलाई को पृथ्वी पर वापस आ सकते हैं। नासा के अनुसार अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौटने की संभावना है। शुभांशु शुक्ला अभी स्पेस स्टेशन में हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके एक्सिओम-4 चालक दल ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 230 सूर्योदय देखे हैं और कक्षीय प्रयोगशाला में दो सप्ताह के अंत में अंतरिक्ष में लगभग 100 लाख किलोमीटर की यात्रा की है।

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौटने की संभावना (फोटो- Axiom Space)

नासा ने वापसी पर क्या कहा

'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (नासा) कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम स्टेशन प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है।"

End Of Feed