लाइफस्टाइल

दिशा पाटनी की मम्मी घर पर बनाती हैं इतना शानदार तेल, काले-घने बालों के लिए यूज करती हैं ऐसी ऐसी फूल-पत्तियां

Hair Oil At Home: दिशा पाटनी की मम्मी घर पर बालों के लिए बहुत ही सिंपल और शानदार अंदाज में तेल तैयार करती हैं। फूल और पत्तियों का इस्तेमाल करके वे रामबाण तेल बनाती हैं, जिससे बाल लंबे और काले, घने होते हैं। आप भी घर पर ये वाला तेल बनाकर देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Hair Oil At Home: बालों से जुड़ी दिक्कतें आज के दौर में लगभग हर किसी को ही परेशान कर रही है। खराब लाइफस्टाइल, खानपान की आदतों से लेकर प्रदूषण आदि के कारण बाल झड़ने से लेकर पतले होने तक की दिक्कतें बहुत लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। न केवल आम लोगों को बल्कि सेलेब्स को भी इस तरह की दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में कई सेलेब्स अपनी दादी-नानी वाले पुराने नुस्खें फॉलो करते हैं। ऐसा ही दिशा पाटनी की मम्मी भी करती हैं। दिशा की बहन खुशबू द्वारा उनकी मम्मी का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वे फूल और कुछ पत्तियों के इस्तेमाल से घर पर ताजा हेयर ऑयल बना रही थीं। इस तरीके से देसी तेल आप भी बनाकर यूज कर सकते हैं -

Disha Patani Mother Special Hair Oil

घर पर बालों के लिए तेल कैसे बनाएं -

  • तेल बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत होगी। वायरल हुई वीडियो के मुताबिक दिशा की मम्मी ने नारियल तेल, प्याज, मेथी के दाने, गुड़हल के फूल और करी पत्ते लिए थे।
  • तेल बनाने के लिए 250 ग्राम नारियल के तेल में 2 प्याज, करी पत्ता, गुड़हल के फूल और 4 चम्मच मेथी दाने मिलाकर अच्छे से उबाल लेना है।
  • इस मिश्रण को तब तल उबालना है, जब तक प्याज भूरे न जाएं और फिर धीमी आंच पर पकाते हुए छान लेना है।

काले और घने बालों के लिए ये वाला तेल बहुत ही असरदार साबित हो सकता है। इस तेल को दिशा की मम्मी नहाने से 2 घंटे पहले यूज करती हैं। जरूर ही आप भी ये वाले तेल का नुस्खा फॉलो कर अपने बालों की रंगत सुधार सकते हैं।

End Of Feed