लाइफस्टाइल

Ganpati Visarjan 2025 wishes and quotes: इस शानदार अंदाज में दें बप्पा को विदाई, यहां देखें गणपति विसर्जन के कोट्स, शायरी, संदेश हिंदी में

Ganpati Visarjan 2025 ki Hardik Shubhkamnaye (गणेश विसर्जन 2025 कोट्स, शायरी): अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणपति विसर्जन की बेला आ चुकी है। पिछले 10 दिनों से चल रहे बप्पा की भक्ति के गणेश उत्सव का उमंग थमने को है। गणपति विसर्जन की बेला को इन खास संदेश, कोट्स और शायरी से बनाएं यादगार।

FollowGoogleNewsIcon

Ganesh Visarjan 2025 Wishes Quotes, Shayari, Messages in Hindi: गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना के साथ ही भक्तों में जो जोश, उमंग और भक्ति का उल्लास था वो अब थमने जा रहा है। गणपति विसर्जन का दिन आ चुका है। लोग पूरे श्रद्धा भाव से बप्पा की विदाई को तैयार हैं। हर किसी के दिल की बस यही आस है कि अगल बरस फिर से गणपति उनके यहां पधारें। लोग नाचते गाते, भगवान गणेश के भजन और गीत गाते उन्हें भारी मन से विदा कर रहे हैं। गणपति के विसर्जन को और भी खास बनाने के लिए लोग एक दूसरे को गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। अगर आप भी किसी के गणेश विसर्जन को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां देखें गणेश विसर्जन कोटस, शायरी, संदेश हहिंदी में:

गणपति विसर्जन के शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी और तस्वीरें

Ganpati Visarjan Wishes Messages and Quotes

1. अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति के मूषक के कान में कह दें अपनी मनोकामना

पूरी होगी आपकी हर इच्छा, जैसे ही वाहन से होगा गणपति का सामना

End Of Feed