Relationship: गुस्सैल पार्टनर को कैसे करें डील? काफी आसान है तरीका, गुस्सा होगा गायब और रिश्ता बनेगा मजबूत

गुस्सैल पार्टनर को हैंडल करने का तरीका (Photo: iStock)
How to deal with angry Partner: रिश्तों में हमेशा परफेक्शन चलाशा बेईमानी है। कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। किसी को आलस ज्यादा आता है तो कोई गुस्सैल होता है। कुछ लोगों के पार्टनर थोड़ा ज्यादा ही गुस्सैल या चिड़चिड़े होते हैं। उनके लिए छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा, चीखना-चिल्लाना या मूड ऑफ करना आम है। लेकिन इसे हैंडल करना सीख लें, तो रिश्ता और मजबूत हो सकता है। यहां आसान तरीकों से समझें कि गुस्सैल पार्टनर से कैसे डील करें:
कारण समझें
कई बार इंसान काम के स्ट्रेस, थकान, पर्सनल प्रॉब्लम्स या कम्युनिकेशन गैप की वजह से गुस्सा करता है। जरूरी है कारण को समझना। कारण पता चलने के बाद ही उसका समाधान निकल सकता है।
गुस्से का जवाब गुस्से से ना दें
जब पार्टनर गुस्से में हो, तो जवाब में गुस्सा न करें। इससे बात बिगड़ जाती है। कभी-कभी चुप रहना भी अच्छा होता है, ताकि वे खुद शांत हो जाएं।
खुलकर बात करें
जब आपको लगे कि आपके पार्टनर का गुस्सा शांत हो गया है तो उससे आराम से बैठकर बात करें। उसे बताएं कि वह बहुत गुस्सा करते हैं। उनकी बातों को बिना किसी जजमेंट के सुनें। इससे समस्या की जड़ तक पहुंच सकते हैं।
सकारात्मक माहौल बनाएं
रिश्ते में हल्की-फुल्की बातें, साथ घूमना या शौक पूरे करना गुस्से और तनाव को कम कर देता है। जितना पॉज़िटिव माहौल रहेगा, उतना ही पार्टनर शांत रह पाएगा।
दायरा तय करें
गुस्सा ठीक है, लेकिन अगर पार्टनर गुस्से में अपशब्द कहे या हिंसा करे कतई बर्दाश्त ना करें। साफ कहें कि यह एक्सेप्टेबल नहीं है। अगर पार्टनर नहीं बदलता, तो अपना रास्ता अलग कर लें।
हमेशा याद रखें कि किसी भी इंसान का गुस्सैल होना बहुत बड़ी समस्या नहीं है। जरूरी है ये बात समझना कि प्यार और समझ से इसे कैसे कंट्रोल करें। अगर दोनों पार्टनर मिलकर धैर्य और प्यार से इस समस्या को डील करें तो रिश्ता और खूबसूरत हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

चाय में सबसे पहले क्या डालें ? पत्ती या दूध, बड़े-बड़े मास्टर शेफ को भी नहीं आता होगा चाय बनाने का सही तरीका

बालों की हर समस्या होगी दूर, बस इस तरह करके देखें चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल

Dhirubhai Ambani quotes in Hindi: सफलता का मूलमंत्र साबित हो सकती है Dhirubhai Ambani की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

घर पर बनाएं दिल्ली के चांदनी चौक जैसे दही भल्ले, नोट कर लें Dahi Bhalla की आसान सी रेसिपी

Swami Vivekananda Motivational Quotes: रास्ता भटका महसूस कर रहे हैं? पढ़िए स्वामी विवेकानंद के ये प्रेरणादायक विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited