लाइफस्टाइल

छोटे बच्चों की तरफ से टीचर्स डे के शुभकामना संदेश, मासूम शब्दों में छुपा है प्यार और सम्मान

Happy Teachers Day Wishes : शिक्षक दिवस के दिन छोटे बच्चे अपने टीचर्स को शुभकामनाएं देने के लिए खास कार्ड तैयार करते हैं। जिसमें वह तरह अपने टीर्चस के लिए काफी शानदार मैसेज लिखते हैं। यदि आप बच्चों की ओर से टीचर्स डे के शुभकामना संदेश देखना चाहते हैं, तो पढ़ें ये पूरा लेख...

FollowGoogleNewsIcon

Happy Teachers Day Wishes : 5 सितंबर के दिन देश भर में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं कुछ छात्र इस दिन शिक्षकों के सम्मान में अपने से छोटे क्लास के बच्चों को पढ़ाते हैं। इस दिन बच्चे अपने टीचर्स को धन्यवाद और शुभकामना देने के लिए खास मैसेज देते हैं। जिसमें वह प्यार भरे मैसेज लिखे कार्ड्स अपने शिक्षकों को देते हैं। यदि आप टीचर्स डे के लिए कुछ खास मैसेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बच्चों की तरफ से दिए जाने वाले शुभकामना संदेश जरूर देखने चाहिए। इन मैसेज के प्यार भरे शब्दों में पूरा सम्मान छुपा है...

happy teachers day wishes

टीचर्स डे के शुभकामना संदेश - Teachers Day Wishes Messages

गुरु का स्थान है सबसे महान,

उनसे ही होती है जीवन की पहचान।

।।हैप्पी टीचर्स डे।।

टीचर आप हो ज्ञान का सागर,

आपसे ही रोशन है जीवन का सफर।

।।Happy Teachers Day।।

किताबों से ज्यादा सिखाया आपने,

हर मुश्किल में साथ निभाया आपने।

शुक्रिया सर जी इस प्यार के लिए,

End Of Feed