लाइफस्टाइल

Heartbreak Shayari: प्यार में मिले दर्द पर मरहम से हैं ये खूबसूरत शेर, पढ़ें टूटे हुए दिलों के लिए 20 बेहतरीन शेर

Heart Break Shayari: प्यार में दिल टूटना बेहद आम है। बहुत से लोग हैं जिनके दिल टूटे होंगे। कई बार इस टूटे दिल पर मरहम की तरह असर दिखाती है शायरी। अगर शायरी टूटे दिल पर हो तो फिर क्या ही कहने। आइए पढ़ते हैं इश्क में टूटे दिल पर शायरी:

FollowGoogleNewsIcon

Heart Break Shayari in Hindi: प्यार में टूटा हुआ दिल किसी आईने की तरह होता है। वह बाहर से तो चमकता है लेकिन अंदर दरारों से भरा रहता है। दरअसल जब किसी का भरोसा बिखरता है और सपने टूटते हैं, तो वह अजीब से सन्नाटे में डूब जाता है। रातें लंबी और भारी लगने लगती हैं, हर धड़कन जैसे कोई अधूरी कहानी सुनाती है। टूटा दिल इंसान को भीतर से कमजोर भी करता है और गहराई से मजबूत भी। आंसुओं की नमी भले आंखों को नम कर दे, लेकिन यही दर्द हमें निखार भी देता है। प्यार में मिले दर्द से टूटे दिल पर बहुत से शायरों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत नज्में लिखी हैं। आइए पढ़ें टूटे दिल पर 20 मशहूर शेर:

प्यार में टूटे दिल पर शायरी, इश्क में धोखे पर शेर, ब्रेकअप शायरी हिंदी में (Photo: Pexels)

1. रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ

आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

End Of Feed