लाइफस्टाइल

Relationship: गुस्सैल पार्टनर को कैसे करें डील? काफी आसान है तरीका, गुस्सा होगा गायब और रिश्ता बनेगा मजबूत

किसी भी इंसान का गुस्सैल होना बहुत बड़ी समस्या नहीं है। जरूरी है ये बात समझना कि प्यार और समझ से इसे कैसे कंट्रोल करें। अगर दोनों पार्टनर मिलकर धैर्य और प्यार से इस समस्या को डील करें तो रिश्ता और खूबसूरत हो जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

How to deal with angry Partner: रिश्तों में हमेशा परफेक्शन चलाशा बेईमानी है। कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। किसी को आलस ज्यादा आता है तो कोई गुस्सैल होता है। कुछ लोगों के पार्टनर थोड़ा ज्यादा ही गुस्सैल या चिड़चिड़े होते हैं। उनके लिए छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा, चीखना-चिल्लाना या मूड ऑफ करना आम है। लेकिन इसे हैंडल करना सीख लें, तो रिश्ता और मजबूत हो सकता है। यहां आसान तरीकों से समझें कि गुस्सैल पार्टनर से कैसे डील करें:

गुस्सैल पार्टनर को हैंडल करने का तरीका (Photo: iStock)

कारण समझें

कई बार इंसान काम के स्ट्रेस, थकान, पर्सनल प्रॉब्लम्स या कम्युनिकेशन गैप की वजह से गुस्सा करता है। जरूरी है कारण को समझना। कारण पता चलने के बाद ही उसका समाधान निकल सकता है।

गुस्से का जवाब गुस्से से ना दें

जब पार्टनर गुस्से में हो, तो जवाब में गुस्सा न करें। इससे बात बिगड़ जाती है। कभी-कभी चुप रहना भी अच्छा होता है, ताकि वे खुद शांत हो जाएं।

End Of Feed