लाइफस्टाइल

गर्मियों में पसीने की बदबू को कैसे दूर करें? यहां जान लें कारगर घरेलू उपाय

क्या आप भी पसीने की दुर्गंध से परेशान हैं। क्या ये शर्मिंदगी का कारण बन रही है। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप पसीने की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है। लेकिन इससे आने वाली बदबू शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। दरअसल, पसीना आने पर नमी के कारण बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं और यहीं बैक्टीरिया दुर्गंध का कारण बनते हैं। पसीने की बदबू को दूर करने के लिए कई बार लोग डिओडोरेंट का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये भी बेअसर हो जाता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जान लें पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

पसीने की बदबू दूर करने के उपाय (Image: istock)

पसीने की बदबू दूर करने के उपाय

सेब का सिरका

एक कटोरी में पानी और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में मिला लें। इसे रुई की मदद से बदबू वाली जगहों पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। सिरका बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है।

बेकिंग सोडा

नहाने के बाद थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर पसीने वाली जगहों पर लगाएं। यह पसीने को सोखता है और बदबू को कम करता है।

End Of Feed