Vada Pav Recipe in Hindi: स्ट्रीट स्टाइल वडा पाव ऐसे बनाएं घर पर, देखें शाम की चाय के साथ एन्जॉय करने के लिए वडा पाव रेसिपी

Vada Pav Recipe in Hindi
Vada Pav Recipe in Hindi (वडा पाव रेसिपी इन हिंदी): स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं, और शाम की चाय के साथ कुछ तीखा और स्वादिष्ट खाने का मन है तो ये वाली रेसिपी आपके काम की हो सकती है। मुंबई की गलियों की शान और महानगर के दौड़ते भागते लोगों की पहली पसंद वडा पाव, जो आप आसानी से घर पर बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। वडा पाव बनाना काफी आसान है और आप ये वाली सिंपल और क्विक रेसिपी को फॉलों कर बढ़िया स्वाद वाला वडा पाव खा सकते हैं।
सामग्री
वडा पाव बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगी -
- 2 टेबल स्पून तेल
- 1/4 टी स्पून हींग
- 1 टी स्पून सरसों के दाने
- 2 टी स्पून सौंफ
- 1 प्याज़
- 2 टी स्पून हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट
- 2 आलू
- 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
- 1 टी स्पून नमक
- 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टी स्पून हरा धनिया
- 2 टी स्पून नींबू का रस
- 1 कप नारियल, कद्दूकस
- 1 कप बेसन
- 1/4 कप सोडा
आलू वडा बनाने की विधि
स्वादिष्ट आलू वडा बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करना है। उसमें हींग, सरसों के दाने और सौंफ डालना है और अच्छे से रोस्ट कर लेना है। फिर आपको प्याज और हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट डालकर उसे भी भून लेना है। अब इस पेस्ट में आलू, हल्दी, नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नींबू डालकर मसाला तैयार कर लेना है।
वडा पाव बनाने की रेसिपी
एक पैन में थोड़ा सा तेल लेना फिर उसमें लहसुन और साबुत लाल मिर्च, सफेद तिल और नारियल डालकर अच्छे से चला लेना है। इसी में आपको रोस्टेड मूंगफली, नमक और मिर्च डालकर चला लेना है। अब एक बाउल में बेसन, सोडा, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर घोल तैयार कर लें।
बेसन में आलू वाली स्टफिंग डालकर अच्छे से तल लें और बस स्वादिष्ट वडा पाव बनकर तैयार है। इसे आप चटनी और मिर्च के साथ खाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

Best Saree's Of Gujarat: गुजरात की दो साड़ियां हैं दुनिया भर में मशहूर, इस नवरात्रि आप भी कर लें ट्राई

Coconut Chutney Recipe: इडली-डोसा से ज्यादा चटनी के दीवाने हो जाएंगे लोग, बस ऐसे बनाएं नारियल की टेस्टी चटनी

Mahatma Gandhi Motivational Quotes: जब सारे रास्ते हो जाए बंद, तो याद कर लें महात्मा गांधी की ये बातें, मिल जाएगी सफलता

घर की रसोई में छिपा है आपकी निखरी त्वचा का राज, चेहरे को बेदाग बनाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Navratri 2025 Rangoli Design: माता रानी के कदमों से खिल उठेगा आंगन, नवरात्रि के लिए अभी से सेलेक्ट करें लेटेस्ट, सिंपल रंगोली डिजाइन फोटो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited