लाइफस्टाइल

दिखे ये संकेत तो समझ जाएं सामने वाला करता है एकतरफा प्यार, One sided Love की होती है ये निशानी

Signs of One sided Love: एकतरफा प्यार बोलकर जताना आसान नहीं होता, इसलिए सामने वाला अपने व्यवहार से ही इशारे करता है। अगर आपको ये संकेत दिखें, तो समझ लें कि कोई दिल ही दिल में आपको बेहद पसंद करता है। अब आगे क्या करना है, यह फैसला पूरी तरह आपके हाथ में है।

FollowGoogleNewsIcon

Signs of One sided Love in Hindi: दुनिया के सबसे खूबसूरत एहसासों में प्यार का एहसास सबसे खास और खूबसूरत होता है। प्यार- इस ढाई अक्षर के शब्द के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। इस प्यार के कई रंग हैं। उन्ही में से एक रंग है एकतरफा प्यार। जब किसी को किसी से एकतरफा प्यार होता है तो वह सामने वाले से खुलकर इजहार नहीं कर पाता। ऐसे में उसके छोटे-छोटे व्यवहार ही बहुत कुछ कह जाते हैं। अगर आप ध्यान दें, तो आसानी से समझ सकते हैं कि कोई शख्स आपको एकतरफा प्यार करता है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ संकेत:

एकतरफा प्यार के संकेत (Photo: iStock)

हर वक्त आपकी फिक्र करना

वो हर छोटी-बड़ी बात में आपकी चिंता करता है। आपके खाने से सोने तक की चिंता करेगा। बस वह खुलकर इजहार नहीं करे कि वह आपसे प्यार करता है लेकिन उसी बातें इशारा करती हैं।

आपके आसपास रहने का बहाना

आपसे एकतरफा प्यार करने वाला शख्स हर वक्त आपके करीब रहना चाहता है। कभी किताब मांगने के बहाने, तो कभी किसी और बहाने से आपके पास आता है, ताकि कुछ पल साथ बिता सके। वह दिनभर आपको अपनी आंखों के सामने देखना चाहेगा।

End Of Feed