लाइफस्टाइल

Funny Anniversary wishes For Friends: दोस्त को दें खास अंदाज में शादी की सालगिरह की बधाई, भेजें फनी एनिवर्सरी मैसेज, कोट्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी

Funny Wedding Anniversary Wishes for friends in Hindi: दोस्त को उसकी वेडिंग एनिवर्सरी पर विश करना हमेशा खास होता है। इस खास मौके को और भी खास बनाया जा सकता है फनी एनिवर्सरी मैसेज फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी (Funny Anniversary Messages For Friends In Hindi)। यहां देखें दोस्तों की शादी की सालगिरह के लिए मजेदार बधाई संदेश, कोट्स, शायरी हिंदी में।
Funny Anniversary Wishes for friends in Hindi

फनी एनिवर्सरी विशेज कोट्स, मैसेजेस, स्टेटस इन हिंदी (Photo: iStock)

Funny Anniversary Wishes Messages, Quotes For Friends In Hindi: शादी किसी भी इंसान के जीवन का सबसे खास दिन होता है। इसीलिए हर साल शादी की सालगिरह को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। दोस्त औऱ परिवार के लोग शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देते हैं। अगर शादी की सालगिरह अपने बेस्ट फ्रेंड की हो तो फिर बात ही क्या है। इस दिन को मजेदार बनाने के लिए आप उन्हें कुछ अलग अंदाज में शादी के सालगिरह की शुभकामना दे सकते हैं। इस काम में हम आपके मदद कर सकते हैं। यहां देखिए खास दोस्त के लिए शादी की सालगिरह की फनी विशेज हिंदी में:

1. पति वह प्राणी है जो

भूत प्रेत से बेशक न डरे, मगर

पत्नी की 4 मिस कॉल

खौफ पैदा करने के लिए काफी है !

Happy Anniversary Dost

2. दिल तो चाहता है सालगिरह अनमोल तोहफा भेजूं

पर क्या करे दोस्त, अभी तक तुमने उधार जो नहीं दिया !

शादी की सालगिरह की बधाई मित्र

3. दोस्त- जिस प्रकार पाप का घड़ा भर जाने के बाद

मनुष्य की मृत्यु हो जाती है

ठीक उसी प्रकार खुशियों का घड़ा भरने पर

शादी हो जाती है ! हा हा हा !!

हैप्पी एनिवर्सरी मेरे दोस्त

4. कुंवारे सुसाइड करने से अच्छा है

शादी करें-तड़प-तड़प के मरने का

मजा ही कुछ और है।

ऐसा बोलने वाले मेरे प्रिय मित्र को

Happy Anniversary Dost

5. फूल जैसे अच्छे लगते हैं बाग में

वैसे ही आप दोनों जचते हैं

बंदरों के राज में ! हा हा हा !

शादी की सालगिरह की बधाई मित्र

6. शादीशुदा जिंदगी, कश्मीर जैसी है

खूबसूरत तो है, परंतु आतंक बहुत है !

शादी की सालगिरह की बधाई मित्र

7. एक प्रेमी तब तक अपूर्ण है

जब तक वह शादी नहीं कर लेता

उसके बाद तो वह खत्म हो जाता है !

हैप्पी एनिवर्सरी मेरे दोस्त

8. जब तुम शादी शुदा मुझे मेरे बर्थडे पर

HBD-HBD लिखकर भेजते हो

तो मैं भी तुम्हारे शादी की सालगिरह पर

HA-HA-HA लिखकर भेजता हूं

HA-HA= Happy Anniversary

9. अभी शादी का पहला ही साल था

खुशी के मारे उसका बुरा हाल था

खुशियां कुछ यूं उमड़ रही थी

पहला साल था ना इसलिए

Happy Anniversary Dear Friends

10. शादी की सालगिरह पर

समय आग गया कि एक साल

पीछे मुड़कर देखें, पर अमल न करें

Happy Anniversary Dear Friends

11. सोच समझ के जिसने न की शादी

उसने सारा जीवन बिगड़ लिया

और तुमने सोच के की शादी

तो क्या उखाड़ लिया हाहाह

शादी की सालगिरह की बधाई मित्र

12. बीवी की गुलामी करने का एक साल और पूरा हुआ,

इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई मित्र

Happy Anniversary Dear Friends

उम्मीद करते हैं कि खास दोस्त के लिए ये फनी वेडिंग एनिवर्सरी विशेज आपके काफी काम आएंगी। आप दोस्त को सालगिरह की मुबारकबाद देने के साथ ही उसकी खिंचाई भी कर सकते हैं। आपका ये संदेश देख आपके दोस्त के चेहरे पर जरूर मुस्कान आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited