लाइफस्टाइल

International Chocolate Day 2025 Wishes Quotes: इंटरनेशनल चॉकलेट डे आज, इन शुभकामना कोट्स, संदेशों से अपनों के जीवन में घोलें मिठास

International Chocolate Day Wishes Quotes in Hindi: आज इंटरनेशनल चॉकलेट डे 2025 है। डॉक्टर्स भी मानते हैं कि चॉकलेट सीमित मात्रा में खाने से मूड अच्छा होता है और तनाव कम होता है। यही वजह है कि चॉकलेट को हैप्पीनेस फूड भी कहा जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

International Chocolate Day 2025 Wishes, Quotes: हर साल की तरह इस बार भी आज 13 सितंबर को इंटरनेशनल चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। दुनिया भर के चॉकलेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होता है। दरअसल चॉकलेट सिर्फ स्वाद का नाम नहीं है बल्कि यह दोस्ती, प्यार और खुशी का प्रतीक भी है। चाहे बच्चों की टॉफी हो, युवाओं का डेट नाइट गिफ्ट हो या बड़ों की मीठा खाने की चाहत, चॉकलेट हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। इंटरनेशनल चॉकलेट डे पर लोग अपने करीबियों को चॉकलेट देकर प्यार जताते हैं। सोशल मीडिया पर भी #ChocolateDay ट्रेंड कर रहा है। आज के खास मौके पर दुनियाभर में चॉकलेट के दीवाने एक दूसरे को इंटरनेशनल चॉकलेट डे की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। अगर आप भी किसी अपने को विश करना चाहते हैं तो यहां देखें इंटरनेशनल चॉकलेट डे विशेज कोट्स, मैसेजेस हिंदी में:

International Chocolate Day 2025 Wishes Quotes: इंटरनेशनल चॉकलेट डे आज, इन शुभकामना कोट्स, संदेशों से अपनों के जीवन में घोलें मिठास (Photo: iStock)

International Chocolate Day 2025 Quotes and Wishes in Hindi

1. मैं डेरी हूं तो तू मिल्क है,

मैं किट हूं तो तू कैट है,

मैं फाइव हूं तो तू स्टार है

वैसे ही मैं स्वीट हूं तो तू मेरी स्वीटहार्ट है।

End Of Feed