लाइफस्टाइल

September Shayari: 'कुछ याद आ रहा है, वो माह था सितंबर..', दिल के हर तार को छेड़ देगी ये बेहतरीन सितंबर शायरी

September Shayari (सितंबर पर शायरी): सितंबर महीना आ चुका है। इस महीने के साथ ही फिजाओं में ताजगी, ठहराव और त्योहारों की आहट भी होती है। सितंबर को साल की डायरी में सबसे प्यारा और सबसे संतुलित पन्ना कहा जाए तो कहीं से गलत ना होगा।

FollowGoogleNewsIcon

September Shayari in Hindi: सितंबर महीना साल के कैलेंडर में एक कोमल बदलाव की तरह आता है। ना ज्यादा गर्मी और ना ही पूरी ठंड। बस हवा में हल्की नरमी और आसमान में साफ नीलापन। इस माह-ए-सितंबर में ऐसा जादू है कि धूप भी अपना गुस्सा छोड़कर धीरे-धीरे मुस्कुराने लगती है। सितंबर माह वह प्रतीक है जो हमें बताता है कि बदलाव हमेशा मंद रफ्तार से आता है। सितंबर को साल की डायरी में सबसे प्यारा और सबसे संतुलित पन्ना कहा जाए तो कहीं से गलत ना होगा। बहुत से शायरों ने इसी माह-ए-सितंबर पर कई खूबसूरत शेर गढ़े हैं। आइए पढ़ें सितंबर पर शायरी हिंदी में:

सितंबर पर शायरी

1. सद-सौग़ात सकूं फ़िरदौस सितंबर आ

ऐ रंगों के मौसम मंज़र मंज़र आ

- राजेन्द्र मनचंदा बानी

2. जब भी माह-ए-सितंबर जनाब आएगा

End Of Feed