लाइफस्टाइल

Shraddha Kapoor Latest Saree Look: टॉप पर साड़ी लपेट आईं श्रद्धा कपूर, लेटेस्ट लुक में चुराया फैंस के दिल का चैन

Shraddha Kapoor Latest Saree Look (श्रद्धा कपूर लेटेस्ट साड़ी लुक): श्रद्धा कपूर का लेटेस्ट साड़ी वाला लुक बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। श्रद्धा ने ट्रेडिशनल साड़ी को ट्रेंडी लुक में फ्लॉन्ट किया था। गर्ल्स देखें साड़ी को स्टाइल करने का नया शानदार तरीका।

FollowGoogleNewsIcon

Shraddha Kapoor Latest Saree Look (श्रद्धा कपूर लेटेस्ट साड़ी लुक): श्रद्धा कपूर हमेशा ही अपने शानदार वाले साड़ी लुक्स से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। स्त्री एक्ट्रेस के सिंपल और सुंदर देसी लुक काफी पसंद किए जाते हैं। और अब एक बार फिर श्रद्धा ने साड़ी पहनकर नेटिजन्स के दिलों का चैन चुरा लिया है। लेटेस्ट लुक में श्रद्धा ने बहुत ही ट्रेडिशनल लुक की साड़ी को मॉर्डन पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ पेयर अप किया था। उनका ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है, गर्ल्स यहां देखें साड़ी ब्लाउज को स्टाइल करने का एकदम नया और ट्रेंडी तरीका।

Shraddha Kapoor Latest Saree Look (Photo Credit - Varinder Chawla)

श्रद्धा ने क्या पहना?

श्रद्धा कपूर हाल ही में गुलाबी साड़ी में स्पॉट हुई थीं, जिसे उन्होने बहुत ही मॉर्डन और ट्रेंडी लुक के सिल्वर कंट्रास्ट टॉप के साथ पहना था। श्रद्धा की ट्रेडिशनल सिल्क बनारसी की साड़ी पर खास गोल्डन वर्क किया हुआ था। उल्टा पल्ला प्लीट्स स्टाइल में साड़ी का लुक भी बहुत ही ज्यादा उभरकर आ रहा था।

Shraddha Kapoor (Photo Credit - Varinder Chawla)

गोल्डन वर्क की साड़ी के साथ श्रद्धा ने हाई टर्टल नेक वाला सिल्वर सीक्वेन शिमर लुक वाला ब्लाउज पहना था। झालर पैटर्न का ये ब्लाउज बहुत ही अच्छा और 3D लुक दे रहा था। साड़ी के साथ ऐसा टॉप बहुत ही ज्यादा कॉम्पलीमेंट कर रहा है। साड़ी वाले देसी सिंपल लुक पर श्रद्धा का मिनिमल मेकअप बिंदी और लंबी ईयररिंग्स वाला लुक भी काफी जम ठम रहा है। गर्ल्स जरूर ही इस फेस्टिव सीजन में ऐसी वाली साड़ियों के साथ मॉर्डन लुक के लिए ट्रेंडी टॉप पहन सकती हैं।

End Of Feed