गर्मी में शरीर पर निकल गए हैं रैशेज, तो अपानकर देखें ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा

शरीर पर निकले रैशेज का घरेलू इलाज (Image: istock)
सितंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन मैसम का हाल समझ से परे है। कभी तेज बारिश हो रही है, तो कभी इतनी तेज धूप की शरीर पर रैशेज निक आए। इस बदलते मौसम में लोगों को शरीर पर दाने निकल आ रहे हैं। जिसकी वजह से काफी खुजली भी होने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप शरीर पर आए रैशेज से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
ठंडे पानी से स्नान
दिन में दो बार ठंडे पानी से नहाएं। इससे शरीर को ठंडक मिलेगी और त्वचा पर जमा हुआ पसीना और गंदगी हट जाएगी, जिससे खुजली कम होगी। नहाने के बाद शरीर को हल्के हाथों से थपथपाकर सुखाएं, रगड़ने से बचें।
बर्फ की सिकाई
एक साफ कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े लपेटकर रैशेज वाली जगह पर 5-10 मिनट तक लगाएं। इससे खुजली और जलन तुरंत कम होगी।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में ठंडक देने वाले और सूजन-रोधी गुण होते हैं। रैशेज पर फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
चंदन और गुलाब जल का लेप
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। चंदन ठंडक देता है, जबकि गुलाब जल त्वचा को आराम पहुंचाता है।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। यह त्वचा की गंदगी को हटाकर उसे ठंडक पहुंचाती है। इसे रैशेज पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
नीम की पत्तियां
नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से रैशेज वाली जगह को धोएं या पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

Ganpati Visarjan 2025 wishes and quotes: इस शानदार अंदाज में दें बप्पा को विदाई, यहां देखें गणपति विसर्जन के कोट्स, शायरी, संदेश हिंदी में

Happy Teacher's Day Wishes, Images: अपनी फेवरेट टीचर को शिक्षक दिवस पर ऐसे दें बधाई, देखें हैप्पी टीचर्स डे विशेज

Happy Teachers Day to parents: माता-पिता को शिक्षक दिवस पर कैसे विश करें, टीचर्स डे विशेज फॉर पेरेंट्स इन हिंदी

जीवन में उतार लें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के ये अनमोल विचार, जिंदगी को मिलेगी एक नई दिशा

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2025 Wishes Images, Shayari, Messages: बरसेगी पैगंबर की रहमत, इस अंदाज में अपनों को दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited