लाइफस्टाइल

Teachers Day Rangoli Designs 2025: अपनी फेवरेट टीचर के लिए स्कूल में बनाएं ऐसी रंगोली, देखें सिंपल और ईजी शिक्षक दिवस की रंगोली डिजाइन 2025

Teachers Day Unique and trendy Rangoli Designs Ideas, Images 2025 (टीचर्स डे की रंगोली डिजाइन फोटो): शिक्षक दिवस के खास मौके पर अगर आप भी अपनी फेवरेट वाली टीचर के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। तो उनके लिए ये वाली सिंपल और ईजी, लेटेस्ट की डिजाइन बनाना बेस्ट हो सकता है। देखें लेटेस्ट, सिंपल, सुंदर रंगोली डिजाइन फोटो, शिक्षक दिवस की रंगोली।

FollowGoogleNewsIcon

Teacher's Day Rangoli Design Photo

Teachers Day Unique Rangoli Designs Ideas, Images (टीचर्स डे की रंगोली डिजाइन फोटो): हर साल 5 सितंबर में भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी स्कूल-कॉलेजों में प्रोग्राम होते हैं, जिसमें सजावट का खास महत्व होता है। ऐसे में इस शिक्षक दिवस पर अगर आपके पास भी सजावट का जिम्मा है, और अपनी फेवरेट वाली टीचर के लिए अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। तो सजावट डेकोरेशन के लिए क्लासरूम या स्कूल-कॉलेज के ग्राउंड में सुंदर से लुक वाली रंगोली बना सकते हैं। जिसे देख आपकी टीचर्स को काफी अच्छा लगेगा। ये वाली रंगोली की डिजाइन्स देखकर आप टीचर्स डे की सजावट कर सकते हैं, यहां देखें शिक्षक दिवस की रंगोली डिजाइन फोटो, रंगोली की डिजाइन नई।

Teachers Day Unique and trendy Rangoli Designs Ideas, Images 2025

Happy Teacher's Day Rangoli Design

सिंपल सी रंगोली की डिजाइन बनानी है, तो ये वाली पेंसिल के साथ वाली हैप्पी टीचर्स डे की रंगोली का डिजाइन बनाया जा सकता है। इस तरह की रंगोली आप स्कूल की प्रतियोगिता में भी बना सकते हैं। बिगिनर्स और छोटे बच्चों के लिए ये वाली रंगोली की डिजाइन ट्राई करना बेस्ट है।

Teacher's Day Ki Rangoli

गुरु के चरणों में जन्नत होती है, बेशक ही इस खास दिन पर आप भी अपने जीवन के शिक्षकों को समर्पित कर ये वाली रंगोली बना सकते हैं। शिक्षकों के चरणों को फूलों से सजाकर आप उन्हें स्पेशल अंदाज में हैप्पी टीचर्स डे कह सकते हैं।

End Of Feed