World Coconut Day 2025: आज है विश्व नारियल दिवस, इस खास दिन पर ट्राई करें नारियल की ये वाली यूनिक रेसिपीज

World Coconut Day 2025 - Nariyal Recipe
World Coconut Day 2025: हर साल 2 सितंबर की तारीख को वैश्विक स्तर पर नारियल दिवस मनाया जाता है। इसका महत्व नारियल के महत्व तो फायदों से दुनिया को अवगत कराना है। ये खास दिन नारियल की खेती से जुड़े लोगों को सम्मान देने के लिए भी विशेष महत्व रखता है। नारियल सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है, इसमें विटामिन, मिनरल से लेकर एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। आज विश्व नारियल दिवस के इस खास दिन पर यहां देखें नारियल से बनने वाली 2 यूनिक और आसान, लजीज रेसिपीज जो न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि हेल्दी भी हैं।
Coconut Recipe in Hindi, नारियल की रेसिपी -
यहां हम आपको विश्व नारियल दिवस पर एक मीठाई तो एक नमकीन की रेसिपी बताएंगे, जो आप नारियल का यूज कर बना सकते हैं।
नारियल की बर्फी रेसिपी
नारियल की बर्फी बहुत ही लोकप्रिय और स्वादिष्ट भारतीय मिठाई है। जिसे बनाना भी बुहत आसान होता है। देखें नारियल की बर्फी की रेसिपी इन हिंदी -
सामग्री
1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
1 चम्मच घी
3/4 कप खोया
1/2 कप चीनी
1/2 कप पानी
घी लगी हुई एक प्लेट
नारियल बर्फी की विधि
नारियल की स्वादिष्ट बर्फी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन में घी और खोया लेना है। खोए को नॉर्मल होने तक अच्छे से भून लेना होगा। फिर उसे आंच से उतार लें और ठंडा होने दें, इसमें आपको नारियल मिलाना है और एक तरफ रख देना है। फिर एक दूसरे पैन में पानी के साथ चीनी को अच्छे से घुल जाने तक चला लें और उबाल लें। चाश्नी को गाढ़ा होने तक पकाएं फिर इसमें तुरंत ही खोया वाला मिश्रण डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को आपको जल्दी से घी लगी हुई प्लेट में मोटी लेयर लगाकर ठंडा होने तक सेट होने देना है। और बस आपकी नारियल की बर्फी तैयार है, इसे तेज धार वाले चाकू से काटकर सर्व करें।
नारियल की पेटीस की रेसिपी
नारियल या खोपरा वाली पेटीज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत ही चाव से खाई जाती है। देखें स्वादिष्ट नारियल पेटीज कैसे बनाते हैं -
सामग्री
500 ग्राम उबले हुए आलू
6-7 चम्मच चावल का आटा
नमक
छोटा नारियल कद्दूकस किया हुआ
अरदक हरी मिर्च का पेस्ट
चीनी
नींबू का रस
किशमिश
काजू
तेल
खोपरा पेटीज की विधि
स्वादिष्ट सी खोपरा पेटीज बनाने के लिए आपको सबसे पहले उबले हुए आलू को मैश करके उसमें नमक और चावल के आटे के साथ मिलाकर गूंथ लेना है। फिर एक कटोरी में कसा हुआ नारियल और उसमें अन्य मसाले डालकर बढ़िया सी स्टफिंग तैयार कर लेनी है। अब आलू का मिश्रण लें और उसमें नारियल की स्टफिंग भर दें और इसकी बॉल तैयार कर लें। और बस इन्हें डीप फ्राई या एयर फ्राई कर लें इन्हें आप चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

Happy Anniversary Wishes in Hindi: भैया और भाभी को बधाई हो बधाई, शादी की सालगिरह पर शायराना अंदाज में दें भाई-भाभी को शुभकामनाएं

परिवर्तिनी एकादशी व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं, आज की एकादशी की मंगलकामना बधाई संदेश, देखें परिवर्तिनी एकादशी विशेज हिंदी में

Shraddha Kapoor Latest Saree Look: टॉप पर साड़ी लपेट आईं श्रद्धा कपूर, लेटेस्ट लुक में चुराया फैंस के दिल का चैन

गर्मी में शरीर पर निकल गए हैं रैशेज, तो अपानकर देखें ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा

श्वेता तिवारी की यंग एंड ग्लोइंग स्किन का राज है ये फेस पैक, 44 की उम्र में 24 सी निखरी त्वचा के लिए इस तरह करती हैं इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited