लाइफस्टाइल

Happy Anniversary Wishes in Hindi: भैया और भाभी को बधाई हो बधाई, शादी की सालगिरह पर शायराना अंदाज में दें भाई-भाभी को शुभकामनाएं

Happy Anniversary Wishes in Hindi (हैप्पी एनीवर्सरी भाई और भाभी): प्यारे भैया और भाभी की शादी की सालगिरह है और अगर आप उन्हें बहुत ही खास अंदाज में एनीवर्सरी विश करना चाहते हैं। तो उनके फोन पर ये वाली प्यारी विशेज, शायरी भेज अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। देखें हैप्पी एनीवर्सरी विशेज इन हिंदी, एनीवर्सरी शायरी।
Happy Anniversary Wishes in Hindi

Happy Anniversary Wishes in Hindi

Happy Anniversary Wishes in Hindi (हैप्पी एनीवर्सरी भाई और भाभी): शादी की सालगिरह वाला दिन हर कपल के लिए बहुत ही खास होता है। अगर आपके परिवार में भी किसी की शादी की आज एनीवर्सरी है और उनके लिए दिन और भी ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं। तो उन्हें ये वाली शायरी, विशेज भेज सकते हैं, खासतौर से अगर आपके प्यारे भैया और भाभी की वेडिंग एनीवर्सरी है। तो ये वाली विशेज पढ़ उनके चेहरे पर तो खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी। देखें हैप्पी एनीवर्सरी विशेज, शायरी इन हिंदी, एनीवर्सरी शायरी शुभकामनाएं संदेश।

हैप्पी एनीवर्सरी शायरी इन हंदी, Happy Wedding Anniversary Wishes Bhai Bhabhi

1. रिश्तों की इस दुनिया में, एक बंधन अनूठा है,

मेरे भैया-भाभी का, प्यारा सा नेस्ट है।

सालगिरह के इस दिन, दुआ है हमारी,

चमकती रहे हमेशा, आपकी यह जोड़ी प्यारी।

2. दो अलग धाराओं का, यह मिलन है खूबसूरत,

भैया-भाभी का, यह साथ है अनमोल।

साल बीत गए लेकिन, जैसे कल की है बात,

आपके प्यार की कहानी, है बेहद मीठी और ह्योग।

3. आँगन में खुशियाँ लाते, दो चेहरे हंसते हैं,

मेरे भैया और मेरी भाभी, जहाँ ये दोनों बसते हैं।

सालगिरह मुबारक हो, आप दोनों को प्यारे,

बनाए रखना ऐसे ही, यह अपनापन सारे।

4. जीवन की हर डगर पर, साथ हो तुम्हारा,

एक-दूजे का सहारा, है न्यारा-न्यारा।

भैया-भाभी का रिश्ता, है इतना प्यारा,

मुबारक हो आपको, यह दिन सुहाना हमारा।

5. प्यार की मिसाल बन, चलते हो दोनों साथ-साथ,

हर मुश्किल आसान कर, देते हो एक नई राह।

आज के दिन आपको, हमारा शत-शत प्रणाम,

हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे प्यारे भैया-भाभी जान।

6. कभी भैया की शरारत, कभी भाभी की डांट,

इन्हीं खट्टी-मीठी यादों में, बीत जाता है साथ।

आज फिर से आया है, वह खास दिन आपका,

हैप्पी एनिवर्सरी, हमारे चहने हैं आप दोनों को।

7. रिश्तों के इस बगीचे में, सबसे खूबसूरत फूल हैं आप,

भैया-भाभी के इस प्यार को, सलाम करता है दिल आज।

बढ़ते रहें इसी तरह, सदा आपके प्यार के कदम,

मुबारक हो आपको, यह नया सालगिरह का दिन।

8. दो दिल एक हुए, तो बना एक नया परिवार,

हर घड़ी हर पल, बढ़ता गया प्यार।

आप दोनों के तारों का, यह बेमिसाल बंधन है,

हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे लिए यही सबसे बड़ा धन है।

9. जिंदगी की हर खुशी, माँगता है ये दिल हमारा,

आप दोनों का साथ, है सबसे प्यारा उपहार हमारा।

सालगिरह के इस पावन दिन पर, यही दुआ है खुदा से,

चिरायु रहे आपका साथ, हमेशा खुश रहे आप दोनों से।

10. प्यार का यह सफर, चलता रहे यूँ ही आगे,

हर सुबह-शाम लाए, खुशियाँ नई और प्यारी आगे।

मुबारक हो आपको, यह सालगिरह का पावन दिन,

भैया-भाभी का रिश्ता, बना रहे हमेशा यूँ ही मीठा और खास।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited