रफ्तार का नया नाम Kawasaki Ninja ZX-6R,636cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे फीचर्स

Kawasaki Ninja ZX-6R के साथ पहले वाले मॉडल की तरह मैकेनिकल सेटअप है, लेकिन कलर्स में बदलाव किया गया है। लाइम ग्रीन के अलावा कंपनी ने कोई भी कलर को बाजार में नहीं उतारा है और ना ही भविष्य में पेश करने का वादा किया है।

01 / 06
Share

​2026 Kawasaki Ninja ZX-6R​

​Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2026 Ninja ZX-6R पेश कर दी है। Kawasaki Ninja ZX-6R की कीमत 11.69 रुपये रखी गई है। Kawasaki Ninja ZX-6R के साथ पहले वाले मॉडल की तरह मैकेनिकल सेटअप है, लेकिन कलर्स में बदलाव किया गया है।​

02 / 06
Photo : Kawasaki

​2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: डिजाइन​

​2026 के Ninja ZX-6R मॉडल को सिंगल लाइम ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसमें आपको व्हाइट और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन दिखेगा। लाइम ग्रीन के अलावा कंपनी ने कोई भी कलर को बाजार में नहीं उतारा है और ना ही भविष्य में पेश करने का वादा किया है।​

03 / 06
Photo : Kawasaki

​2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: इंजन और परफॉरमेंस​

​2026 Kawasaki Ninja ZX-6R में 636ccका इंजन है और यह चार सिलेंडर वाला है। इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जिसका आरपीएम 122.3BHP पर 13,000 और 127.2BHP है। इसमें रैम एयर असिस्टेंट भी है। कंपनी ने इस बाईक का मैक्सिमम टॉर्क 11,000 आरपीएम पर 69Nm है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन है और साथ में स्लिप एंड असिस्ट क्लच भी मिलता है।​

04 / 06
Photo : Kawasaki

​2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: फीचर और सेफ्टी​

​2026 Ninja ZX-6R के साथ TFT डिस्प्ले है जिसमें से पावर मोड को सेलेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें क्विक शिफ्टर भी है।

05 / 06
Photo : Kawasaki

​KIBS का भी मिलता है सपोर्ट​

​फ्रंट में सेफ्टी के लिए तीन लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा डुअल चैनल ABS और Kawasaki इंटेलिजेंट एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS) मिलता है।​​

06 / 06
Photo : Kawasaki

​2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेक​

​कावासाकी की इस बाइक में एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है। साथ ही सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क मिलता है। रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक है, जबकि फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक मिलता है।​