'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...' KKR से अलग होने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी (फोटो- BCCI)
Shreyas Iyer on Leaving KKR: आईपीएल 2025 का सीजन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपनी नई टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। अय्यर ने इस सीजन में 604 रन बनाए, औसत 50.3 रहा और उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। भले ही फाइनल में पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों छह रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अय्यर ने कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूपों में अपनी छाप छोड़ी। अय्यर ने इससे पहले 2024 में केकेआर के लिए कप्तानी में सभी को इंप्रेस किया था और ट्रॉफी भी जिताई थी लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इसके पीछे मीडिया रिपोर्ट्स में कई चर्चाएं की गई इसी बीच अब इस पर अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इशारों-इशारों में केकेआर के मैनेजमेंट पर निशाना साधा है।
सबसे महंगे खिलाड़ी बने अय्यर
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। यह फ्रेंचाइज़ी के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश साबित हुआ। अय्यर ने इस भरोसे को सही ठहराया और अपने प्रदर्शन से पंजाब को लगभग खिताब दिला दिया। लंबे समय से ‘अंडरपरफॉर्मर’ मानी जाने वाली टीम को अय्यर ने नई ऊर्जा दी।
कोलकाता से अलग होने के बाद नई शुरुआत
श्रेयस अय्यर को अपने पुराने फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) छोड़नी पड़ी थी, जबकि उन्होंने उन्हें कप्तान के तौर पर तीसरा खिताब दिलाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेंशन के दौरान अय्यर और टीम प्रबंधन के बीच पैसों को लेकर असहमति हुई थी। इसके अलावा भी कुछ कारण थे, जिनसे अय्यर ने नीलामी में उतरने का फैसला किया। नीलामी में उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रवेश किया और पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदकर बड़ा दांव खेला।
अय्यर ने किया खुलासा
अय्यर ने हाल ही में जीक्यू को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “मैं बतौर खिलाड़ी और कप्तान बहुत कुछ योगदान देता हूं। अगर सम्मान मिले तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। पंजाब में मुझे कोच, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से पूरा समर्थन मिला। भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मैं ऊंचे आत्मविश्वास के साथ आया था और सभी ने मेरी बातों को महत्व दिया।” उनके बयान से ये साफ इशारा माना जा रहा है कि केकेआर में उन्हें सम्मान नहीं मिलता था।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब किंग्स ने उन्हें रणनीतिक फैसलों में शामिल किया। मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ के साथ हर मीटिंग में अय्यर मौजूद रहे और अपनी राय साझा की। “मुझे यह भूमिका बेहद पसंद आई। कोलकाता में मैं बातचीत का हिस्सा तो था, लेकिन पूरी तरह निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था। पंजाब में मुझे वह मौका मिला।”
चोट से वापसी कर बने टीम के लिए बने स्तंभ
अय्यर का कोलकाता के साथ सफर तीन सीजन तक रहा, लेकिन वे केवल दो सीजन खेल पाए। 2023 में पीठ की सर्जरी के चलते पूरा सीजन मिस करना पड़ा। हालांकि, 2024 में उनकी वापसी हुई और उसी सीजन में KKR ने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन और स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में खिताब जीता।2025 में जब अय्यर पंजाब किंग्स के साथ जुड़े, तो उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी—नई टीम, नए खिलाड़ी और नई जिम्मेदारी। लेकिन अय्यर ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited