क्रिकेट

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

SA vs ENG Live Streaming: वनडे सीरीज जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम टी20 फॉर्मेट में भिड़ने वाली है। यह मुकाबला सोफिया गार्डन कार्डिफ में खेला जाएगा जो देर रात 11 बजे से शुरू होगा। यदि आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
SA vs ENG Live Streaming

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-ICC)

SA vs ENG Live Streaming: वनडे सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम सबसे छोटे फॉर्मेट यानि टी20 में भिड़ने वाली है। 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 10 सितंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला सोफिया गार्डन कार्डिफ में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की कमान टी20 में एडेन मार्करम के पास है, जबकि इंग्लैंड का नेतृत्व हैरी ब्रूक करेंगे। वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से जीत मिली थी, लेकिन जिस तरह से आखिरी मुकाबले में उसे हार मिली, उसने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया।

तीसरे और आखिरी मुकाबले शर्मनाक हार

तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 72 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 342 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था, जो वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। लेकिन अब जब टी20 मुकाबले में दोनों भिड़ेगी तो साउथ अफ्रीका की टीम अपनी गलती में सुधार करना चाहेगी। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

कब होगा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला (SA vs ENG Match Date)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार, 10 सितंबर को होगा।

कहां होगा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला (SA vs ENG Match Venue)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला सोफिया गार्जन कार्डिफ में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला ( SA vs ENG Match Timing)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला देर रात 11 बजे शुरू होगा।

टीवी पर कहां देखें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला (SA vs ENG Match On TV)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

कहां देखें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (SA vs ENG Match Live Streaming)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड-

इंग्लैंड स्क्वॉड- हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड: एडन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फेरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-द्रे प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाड विलियम्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited