क्रिकेट

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

AFG vs HK Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में विजयी आगाज किया है। उन्होंने पहले मैच में हांगकांग को बुरी तरह से मात दे दी है। इस जीत में सदीकुल्लाह अटल की बल्लेबाजी का खास योगदान रहा जिन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद की।
Afghanistan cricket team ACC

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- ACC)

AFG vs HK Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 के अपने पहले ही मैच में हांगकांग क्रिकेट टीम को 94 रनों से करारी हार थमा दी है। इसी के साथ वे अंक तालिका में 2 अंकों के साथ टॉप पर आ गए हैं वहीं दूसरी ओर हांगकांग की टीम सबसे नीचे पहुंच गई है। एशिया कप के पहले मैच का आयोजन अबुधाबी के शेख जाएद इंटरनेशनल स्टेडियम में किया गया था। इस मैच में टॉस जीतकर एक बार फिर से कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ और उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसका पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम केवल रन ही बना पाई।

IND vs UAE Pitch Report: आज एशिया कप में भारत-यूएई मैच की पिच रिपोर्ट और टीमें यहां क्लिक करके देखिए

मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के दोनों ही टॉप 3 के दो बल्लेबाज रन बनाने के चक्कर में खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 3.2 ओवर में 26 रन पर 2 विकेट था लेकिन इसके बाद टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी को उतारा और उन्होंने और ओपनर सदीकुल्लाह अटल ने दमदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे की ओर ले गए।

दोनों की साझेदारी 11वें ओवर की पहली गेंद पर ही टूट गई जब नबी 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सदीकुल्लाह अटल ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 188 के स्कोर तक ले गए। इसके जवाब में उतरी हांगकांग की टीम की शुरुआत ही खराब रही और टीम लगातार विकेट गंवाती गई और रनों से हार गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited