Tesla Model Y की भारत में डिलीवरी शुरू, ट्रांसपोर्ट मंत्री को मिली पहली कार
Tesla Model Y Delivery in India: भारत में पहले शोरूम की ओपनिंग के करीब एक महीने बाद Tesla Model Y की डिलीवरी शुरू हो गई है। Tesla Model Y, भारत में लॉन्च होने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की पहली कार है। Tesla Model Y की पहली डिलीवरी की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
परिवहन मंत्री को मिली पहली कार
टेस्ला मॉडल वाय की पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को की गई है। यह डिलीवरी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ में हुई, जिसका उद्घाटन 15 जुलाई को हुआ था।
67 लाख रुपये तक है कीमत
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरनाईक द्वारा ली गई कार रेगुलर मॉडल है या लॉन्ग रेंज वेरिएंट। कीमत की बात करें तो आरडब्ल्यूडी (RWD) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख और लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी की ₹67.89 लाख है।
600 बुकिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक टेस्ला को भारत में 600 बुकिंग्स मिली हैं, जो कंपनी की उम्मीद से कम हैं। इस साल टेस्ला भारत में 350 से 500 कारें भेजने की योजना बना रही है। पहली खेप शंघाई से सितंबर की शुरुआत में पहुंचेगी।
टेस्ला मॉडल Y की खासियत
टेस्ला मॉडल Y भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है, रेयर-व्हील ड्राइव (RWD): 60kWh बैटरी, 500 किमी रेंज, 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में। लॉन्ग रेंज RWD: 75kWh बैटरी, 622 किमी रेंज, 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.6 सेकंड में। दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है। इनमें 19-इंच क्रॉसफ्लो अलॉय, सुपरचार्जिंग सपोर्ट (15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज) जैसे फीचर मिलते हैं।
कीमत और फीचर्स
RWD की शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख और लॉन्ग रेंज RWD की ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम)। फुल सेल्फ-ड्राइविंग पैकेज की कीमत अतिरिक्त ₹6 लाख।
टेस्ला मॉडल Y की बुकिंग
ग्राहक टेस्ला मॉडल Y को आधिकारिक इंडिया पोर्टल या मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित शोरूम से बुक कर सकते हैं। फिलहाल डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन इन्हीं तीन शहरों तक सीमित हैं। मॉडल Y की शिपमेंट और डिलीवरी तीसरी तिमाही 2025 से शुरू होगी।
छह रंगों में उपलब्ध
स्टेल्थ ग्रे स्टैंडर्ड कलर है। इंटीरियर ब्लैक और व्हाइट विकल्प में, 5-सीटर लेआउट, दोनों रो में हीटेड सीट्स और पहले रो में वेंटिलेशन सुविधा।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन
LIC AAO Admit Card: जल्द जारी होगा एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited