यूटिलिटी

SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

SIP vs SSY: हर कोई अपने बच्चों और अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है। खासकर फाइनेंशियली तौर पर। इसके लिए निवेश के कई विकल्प हैं। लेकिन सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। यहां जानते हैं दोनों में 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कितना रिटर्न मिलेगा। कौन बेहतर साबित होगा।
SIP vs SSY, Sukanya Samriddhi Yojana, SIP returns, SSY returns, SIP vs SSY comparison

एसआईपी या सुकन्या समृद्धि योजना, कौन बेहतर (तस्वीर-istock)

SIP vs SSY: अगर आप अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते हैं तो आपको निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए। इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं। इनमें से दो प्रमुख विकल्प हैं। सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)। दोनों स्कीम्स लॉन्ग टर्म अवधि में काफी फायदेमंद साबित होते हैं, लेकिन सवाल यह है कि 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश करने पर 15 साल में किस स्कीम से बेहतर रिटर्न मिलेगा?

SSY क्या है?

SSY सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सेविंग स्कीम है, जो सिर्फ बेटियों के लिए उपलब्ध है। इस स्कीम में माता-पिता बेटी के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं, और उसमें सालाना कम से कम 250 रुपये से अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। वर्तमान ब्याज दर यानी सितंबर 2025 तक 8.2% सालाना है। गौर हो कि सरकार हर तीन महीने में स्कीम का रिव्यू करती है। उसके बाद ब्याज दर बढ़ाती है या घटाती है या वही रहने देती है।

सुकन्या समृद्धि योजना की खासियतें

  • निवेश अवधि: 15 साल है। 21 साल में अकाउंट मेच्योर होता है।
  • टैक्स लाभ: सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर पूरी राशि टैक्स फ्री है।

1.5 लाख रुपये सालाना निवेश पर 15 साल में रिटर्न

अगर कोई व्यक्ति हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश 15 साल तक करता है, तो कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होगा। वर्तमान ब्याज दर के मुताबिक मैच्योरिटी राशि 65 लाख रुपये से 70 लाख रुपये तक हो सकती है।

SIP क्या है?

SIP (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करने का एक तरीका है। इसमें निवेशक हर महीने एक तय राशि निवेश करते हैं, जो शेयर बाजार से जुड़ी होती है। लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 10% से 14% तक देखा गया है।

  • बाजार आधारित रिटर्न: गारंटीड नहीं है।
  • लिक्विडिटी: बेहतर, जरूरत पड़ने पर पैसा निकाला जा सकता है।
  • टैक्स लाभ: ELSS में निवेश करने पर ही 80C का लाभ मिलता है। अन्य SIP पर नहीं मिलता है।
  • लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन: 1 लाख रुपये सालाना तक टैक्स फ्री, इसके बाद 10% टैक्स लगता है।

1.5 लाख रुपये सालाना निवेश पर 15 साल में रिटर्न

अगर 14% सालाना औसत रिटर्न मानें तो 15 साल में कुल निवेश 27 लाख रुपये पर मैच्योरिटी राशि 80 लाख रुपये से 85 लाख रुपये तक हो सकता है।

अगर आप गारंटीड और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, और आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए बेहतर है। वहीं, अगर आप थोड़ा जोखिम उठा सकते हैं और ज्यादा रिटर्न की उम्मीद करते हैं, तो SIP में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। यानी 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश पर SIP से जहां 75-80 रुपये लाख तक का फंड बन सकता है, वहीं SSY में करीब 63-65 लाख रुपये तक की गारंटीड राशि मिलेगी। इससे आप आसानी से समझ गए होंगे कौन सी योजना आपके लिए बेहतर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited