अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

Credit Card Bill Hacks (Image-istock)
Credit Card Billing Cycle: आजकल ज्यादातर लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर कार्ड की अलग-अलग बिलिंग डेट याद रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आरबीआई का नया नियम आपको राहत दे सकता है। RBI के नए नियम के तहत आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड्स की बिलिंग साइकिल एक ही डेट पर सेट कर सकते हैं। इसका सीधा फायदा यह होगा कि सभी कार्ड्स का भुगतान एक ही तारीख पर करना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Apple iphone 17 pro max launch: आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव
RBI का नया नियम: अब बदल सकते हैं बिलिंग साइकिल
मार्च 2025 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत अब क्रेडिट कार्ड धारक अपनी सुविधानुसार बिलिंग साइकिल बदल सकते हैं। पहले कार्ड जारी करते समय बिलिंग साइकिल फिक्स हो जाती थी और उसमें बदलाव करना संभव नहीं था, लेकिन अब ग्राहक को यह स्वतंत्रता दी गई है।
ड्यू डेट में भी होगा बदलाव
जैसे ही आप बिलिंग साइकिल में बदलाव करेंगे, आपके क्रेडिट कार्ड का ड्यू डेट भी उसी हिसाब से बदल जाएगा। पहले बिलिंग और ड्यू डेट एक बार तय हो जाने के बाद स्थायी हो जाते थे, लेकिन अब RBI के नियम से यह लचीलापन मिल गया है। इसका फायदा यह है कि एक ही दिन सभी कार्ड्स का बिल चुकाकर आप भुगतान चूकने के जोखिम को घटा सकते हैं।
कैसे बदलें अपनी क्रेडिट कार्ड बिलिंग डेट?
क्रेडिट कार्ड बिलिंग डेट बदलने के लिए आपको अपने बैंक या कार्ड जारी करने वाले संस्थान से संपर्क करना होगा। अधिकतर बैंकों के मोबाइल ऐप में बिलिंग साइकिल बदलने का विकल्प मौजूद होता है। इसके अलावा कस्टमर केयर पर कॉल करके भी यह सुविधा ली जा सकती है। आमतौर पर यह प्रक्रिया कुछ ही दिनों में पूरी हो जाती है।
यूजर्स का अनुभव
रेडिट पर एक यूजर ने शेयर किया कि उनके पास 9 क्रेडिट कार्ड हैं और सभी की बिलिंग डेट उन्होंने हर महीने की पहली तारीख पर सेट कर ली है। कई अन्य यूजर्स ने भी बताया कि बिलिंग डेट बदलना आसान है और बैंक ऐप्स पर इसका विकल्प उपलब्ध रहता है। इससे पेमेंट मैनेज करना सुविधाजनक हो जाता है।
क्या होता है क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल?
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल वह अवधि होती है जिसमें आपका खर्च जोड़कर बैंक स्टेटमेंट तैयार करता है। यह अवधि 27 से 31 दिन तक की हो सकती है और बैंक या एनबीएफसी के हिसाब से अलग-अलग तय की जाती है। बिलिंग साइकिल खत्म होते ही स्टेटमेंट बनता है और ड्यू डेट तक पेमेंट करने का समय मिलता है। अब RBI के नियम से आप इस बिलिंग साइकिल को अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा

15 सितम्बर से बदल जाएंगे UPI के नियम, PhonePe-Gpay चलाते हैं तो जानना जरूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited