भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

Indias First Aadhaar Card (फाइल फोटो)
Who is India’s First Aadhaar Card Holder: भारत की आधार योजना 2010 में एक ऐतिहासिक कदम थी, जिसका लक्ष्य हर नागरिक को डिजिटल पहचान देना था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था।
देश का पहली आधार कार्ड
महाराष्ट्र की रंजनाबाई सोनवणे देश की पहली आधार कार्ड धारक बनीं। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तेम्भली गांव की रहने वाली 54 वर्षीय रंजनाबाई सोनवणे को 2010 में पहला आधार कार्ड मिला। उन्हें प्रतीक के तौर पर चुना गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यह योजना समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचेगी। उस समय उनकी तस्वीर देशभर में दिखाई गई और वे आधार की ब्रांड एंबेसडर जैसी बन गईं।
ये भी पढ़ें: अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका
पहली आधार धारक रंजनाबाई सोनवणे
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तेम्भली गांव की रहने वाली 54 वर्षीय रंजनाबाई सोनवणे को 2010 में पहला आधार कार्ड मिला। उन्हें प्रतीक के तौर पर चुना गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यह योजना समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचेगी। उस समय उनकी तस्वीर देशभर में दिखाई गई और वे आधार की ब्रांड एंबेसडर जैसी बन गईं।
आधार योजना की शुरुआत और मकसद
आधार योजना को 2010 में लॉन्च किया गया था ताकि हर नागरिक को एक यूनिक डिजिटल पहचान दी जा सके। इसका उद्देश्य था भ्रष्टाचार रोकना, सब्सिडी सही लोगों तक पहुंचाना और वित्तीय सेवाओं का विस्तार करना। इसे डिजिटल इंडिया की नींव कहा गया और यह योजना गरीबों व वंचितों तक सीधी मदद पहुंचाने के लिए शुरू की गई।
कैसे हुई आधार नामांकन की शुरुआत
तेम्भली गांव से ही आधार नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। यहां लोगों का फिंगरप्रिंट और आंख की स्कैनिंग के साथ बायोमेट्रिक डेटा लिया गया। रंजनाबाई का आधार नंबर सीधे सरकारी योजनाओं और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से जोड़ा गया। इसी मिसाल के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर आधार कार्ड बनाए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा

15 सितम्बर से बदल जाएंगे UPI के नियम, PhonePe-Gpay चलाते हैं तो जानना जरूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited