यूटिलिटी

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा

PM Kisan Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई है। इसमें शामिल होकर किसान बुढ़ापे में तय पेंशन पा सकते हैं। योजना की खासियत यह है कि किसान जितना प्रीमियम भरते हैं, उतनी ही राशि सरकार भी उनके खाते में जमा करती है।
kisan istock

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

PM Kisan Maandhan Yojana: बुढ़ापे में अक्सर किसानों की आमदनी कम हो जाती है और सहारे की जरूरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है। इस योजना में पात्र किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹3,000 पेंशन दी जाती है। यहां हम इस योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

किसानों को मिलती है हर महीने पेंशन

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद ₹3,000 मासिक पेंशन दी जाती है। यानी सालाना ₹36,000 की आर्थिक मदद मिलती है। यह रकम किसानों के बुढ़ापे की बड़ी चिंता को कम करने में सहारा बन सकती है।

ये भी पढ़ें: 15 सितम्बर से बदल जाएंगे UPI के नियम, PhonePe-Gpay चलाते हैं तो जानना जरूरी

कौन ले सकता है लाभ

यह योजना खासतौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई है। इसमें शामिल होने के लिए किसानों को उम्र से जुड़ी शर्तें पूरी करनी होती हैं। योजना में प्रीमियम भी देना पड़ता है जो उम्र के अनुसार तय होता है और यह ₹55 से ₹200 प्रति माह तक हो सकता है।

सरकार भी देती है योगदान

योजना की खासियत यह है कि किसान जितना प्रीमियम भरते हैं, उतनी ही राशि सरकार भी उनके खाते में जमा करती है। यानी किसान और सरकार मिलकर पेंशन फंड तैयार करते हैं। इसके बाद 60 साल की उम्र से किसान को ₹3,000 प्रतिमाह पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।

आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और उम्र प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा। यहां आधार आधारित रजिस्ट्रेशन किया जाता है और प्रीमियम की रकम हर महीने जमा करनी होती है। जितनी जल्दी किसान योजना में शामिल होंगे, उतना कम प्रीमियम देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited