EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव
EPFO Pension Rule 2025: सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ईपीएफओ (EPFO) पेंशन नियमों में अहम बदलाव किया है। अब अगर कोई कर्मचारी केवल 1 महीने भी नौकरी करता है, तो उसे कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत लाभ मिलेगा। यह संशोधन खासकर उन युवाओं और अस्थायी कर्मचारियों के लिए उपयोगी है, जो बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स और कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड नौकरियों में काम करते हैं।
पहले का नियम
पहले व्यवस्था यह थी कि यदि कोई व्यक्ति 6 महीने से कम समय नौकरी करता था, तो उसके पेंशन योगदान को गिना नहीं जाता था। यानी, उसका पेंशन हिस्सा बेकार हो जाता था। लेकिन अब नए प्रावधान में बदलाव कर दिया गया है। अब सिर्फ 1 महीने की नौकरी करने पर भी कर्मचारी ईपीएस के अंतर्गत कवर होगा और भविष्य में पेंशन पाने का हकदार बनेगा।
किसे होगा फायदा?
यह नियम उन सेक्टरों के कर्मचारियों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होगा जहां नौकरी की अवधि लंबी नहीं होती। बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स और अनुबंध आधारित कार्यों में अक्सर कर्मचारी जल्दी नौकरी छोड़ देते हैं। पहले उनका पेंशन योगदान व्यर्थ चला जाता था, लेकिन अब यह उनके खाते में सुरक्षित रहेगा और भविष्य में पेंशन का लाभ मिलेगा।
पेंशन योगदान कैसे देखें?
कर्मचारी अपने ईपीएफ पासबुक से यह जांच सकते हैं कि उनके वेतन से ईपीएस योगदान हो रहा है या नहीं। इसके लिए EPFO पासबुक पोर्टल पर जाकर यूएएन (UAN) और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। पासबुक में ईपीएस योगदान की जानकारी दर्ज मिल जाएगी।
लाभ नहीं मिले तो कहां करें शिकायत
अगर पासबुक में ईपीएस की कटौती नहीं दिख रही है या पेंशन योगदान दर्ज नहीं है, तो कर्मचारी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत करते समय वर्ष 2024 का जिक्र करना होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कर्मचारी को उसके अधिकार के अनुसार पेंशन का लाभ मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे चेक करें? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

सिर्फ दो मिनट में बदल सकते हैं UPI का पिन, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited