प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे चेक करें? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

अब प्लॉट की रजिस्ट्री चेक करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। (image-Canva)
How to Check Plot Registry Online: अगर आप कोई प्लॉट खरीदने जा रहे हैं तो सबसे जरूरी है उसकी रजिस्ट्री और ओनरशिप चेक करना। अब यह काम आसान हो गया है क्योंकि ज्यादातर राज्य सरकारों ने जमीन और संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। सिर्फ कुछ क्लिक में आप प्लॉट की रजिस्ट्री, मालिक का नाम और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड
राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
हर राज्य का अपना राजस्व विभाग या भूमि रिकॉर्ड पोर्टल होता है। जैसे उत्तर प्रदेश में भूलेख (upbhulekh.gov.in), मध्यप्रदेश में mpbhulekh.gov.in और बिहार में biharbhumi.bihar.gov.in। यहां जाकर आप जिले, तहसील और गांव का चयन करके रजिस्ट्री की जानकारी पा सकते हैं।
खसरा और खतौनी नंबर डालें
प्लॉट की डिटेल देखने के लिए आपको खसरा नंबर, खतौनी नंबर या गाटा नंबर डालना होता है। ये नंबर आपके दस्तावेज या विक्रेता से आसानी से मिल सकते हैं। जानकारी डालने के बाद पोर्टल पर तुरंत रजिस्ट्री और मालिक का नाम दिख जाएगा।
रजिस्ट्री कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प
ज्यादातर राज्यों में पोर्टल पर आपको रजिस्ट्री कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलता है। इसके लिए मामूली फीस ऑनलाइन पे करनी पड़ती है। इस कॉपी को आप प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और कानूनी जांच-पड़ताल के लिए भी काम आता है।
मोबाइल ऐप से भी उपलब्ध है सुविधा
कई राज्यों ने अपने भूमि रिकॉर्ड मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए हैं। इनके जरिए स्मार्टफोन पर ही रजिस्ट्री और जमीन की डिटेल देखी जा सकती है। यह तरीका ज्यादा आसान और समय बचाने वाला है।
सावधानी क्यों जरूरी है?
प्लॉट खरीदने से पहले उसकी रजिस्ट्री और रिकॉर्ड चेक करना धोखाधड़ी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। इससे आप जान पाएंगे कि जमीन पर कोई विवाद तो नहीं और विक्रेता ही उसका असली मालिक है या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा

सिर्फ दो मिनट में बदल सकते हैं UPI का पिन, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited