घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपने इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ा सकते हैं। (image-Canva)
Faster WiFi tricks: अगर आपके घर का Wi-Fi धीमा हो गया है और स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन काम बार-बार रुकता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपने इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ा सकते हैं। राउटर की सही पोजिशनिंग से लेकर चैनल और फ्रीक्वेंसी बैंड बदलने तक ये ट्रिक्स तुरंत असर दिखाएंगी।
1. Wi-Fi राउटर की सही जगह चुनें
राउटर को हमेशा घर के बीचोंबीच और ऊंचाई पर रखें। दीवारों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के पास रखने से सिग्नल कमजोर हो जाता है। सही पोजिशनिंग से कवरेज और स्पीड दोनों बेहतर हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके
2.4GHz और 5GHz बैंड का सही इस्तेमाल करें
ज्यादातर नए राउटर्स ड्यूल-बैंड सपोर्ट करते हैं। 2.4GHz बैंड लंबी रेंज देता है, जबकि 5GHz बैंड हाई-स्पीड स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए बेहतर है। जरूरत के हिसाब से सही बैंड चुनने से नेटवर्क परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाता है।
3. चैनल सेटिंग्स बदलें
कई बार पड़ोसियों के Wi-Fi नेटवर्क एक ही चैनल पर चलते हैं, जिससे स्पीड स्लो हो जाती है। राउटर की सेटिंग्स में जाकर चैनल बदलने से इंटरफेरेंस कम होगा और इंटरनेट तेज चलेगा।
4. फर्मवेयर को अपडेट रखें
राउटर के फर्मवेयर अपडेट्स सिर्फ सिक्योरिटी ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस भी सुधारते हैं। समय-समय पर फर्मवेयर अपडेट करना Wi-Fi स्पीड और स्टेबिलिटी के लिए जरूरी है।
5. कनेक्टेड डिवाइसों पर कंट्रोल रखें
Wi-Fi पर जरूरत से ज्यादा डिवाइस जुड़ने पर स्पीड अपने आप घट जाती है। गेस्ट नेटवर्क का इस्तेमाल करें और बैकग्राउंड में डेटा खींच रहे ऐप्स को बंद करें। इससे नेटवर्क पर लोड कम होगा और इंटरनेट तेज मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे चेक करें? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा

सिर्फ दो मिनट में बदल सकते हैं UPI का पिन, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited