यूटिलिटी

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने YONO SBI ऐप के जरिये ग्राहकों के लिए घर बैठे ही पीपीएफ अकाउंट खोलना बेहद आसान बना दिया है। बस कुछ मिनट की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आप अपने मोबाइल से ही अकाउंट खोलकर निवेश शुरू कर सकते हैं। यहां हम तरीका बता रहे हैं।
PPF

PPF (Istock)

Open PPF Account Online in YONO SBI: पीपीएफ भारत की सबसे भरोसेमंद, सरकार समर्थित दीर्घकालिक बचत योजना है, जिस पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स लाभ मिलता है और मैच्योरिटी 15 साल में होती है। खास बात यह है कि आप इस अकाउंट को अपने फोन से भी खोल सकते हैं। आप अपने नाम से पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए एसबीआई योनो (YONO SBI) ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यहां हम इसकी सभी जरूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

YONO SBI पर कैसे खोलें PPF अकाउंट

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से YONO SBI ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने लॉगिन डिटेल से ऐप में साइन-इन करें और यह सुनिश्चित करें कि आपका KYC अपडेटेड है।
  • मुख्य मेनू से Investments सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां PPF Account विकल्प चुनकर प्रोसेस शुरू करें।
  • अपनी पसंद की शाखा का चयन करें और नामांकित व्यक्ति (Nominee) का विवरण भरें।
  • चाहें तो मासिक निवेश के लिए स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट कर सकते हैं।
  • सारी जानकारी जांचने के बाद शर्तों को स्वीकार करें और आगे बढ़ें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज कर पुष्टि करें।
  • अकाउंट बनने के बाद उसमें पहली राशि जमा कर उसे एक्टिव करें।
  • बता दें कि एक व्यक्ति के नाम केवल एक ही PPF अकाउंट मान्य होता है।

नामांकन, ऑटो-पे और सुविधाएं

अकाउंट खोलते समय आप अधिकतम चार नॉमिनी जोड़ सकते हैं, इससे अप्रत्याशित स्थितियों में दावे की प्रक्रिया सरल होती है। चाहें तो मासिक स्थायी निर्देश (Standing Instruction) सेट करके नियमित योगदान ऑटोमेट कर सकते हैं, जिसे बाद में ऐप से बदला या रोका जा सकता है। अकाउंट स्टेटमेंट, बैलेंस और आगे के सभी लेन-देन भी YONO SBI पर ही ट्रैक और मैनेज किए जा सकते हैं।

कुछ जरूरी बातें

OTP आधारित वेरिफिकेशन और बैंक-ग्रेड सुरक्षा के साथ ऑनलाइन प्रोसेस सुरक्षित रहता है, लेकिन लॉग-इन क्रेडेंशियल किसी से साझा न करें और पब्लिक नेटवर्क से लेन-देन से बचें। ऐप का वर्जन अपडेट रखें ताकि Investments/PPF सेक्शन का नेविगेशन सही रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited