KIA Sonet पर SBI से 7 लाख का लोन, जानें कितनी बनेगी EMI
भारत में तेजी से बढ़ते कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में KIA Sonet ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है। जो लोग इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं और इसके लिए बैंक लोन पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आकर्षक ऑटो लोन योजनाएं उपलब्ध करा रहा है। यदि आप KIA Sonet खरीदने के लिए SBI से 7 लाख रुपये का लोन 5 साल (60 महीने) की अवधि के लिए लेते हैं, तो जानना जरूरी है कि आपकी मासिक किस्त (EMI) कितनी बनेगी।
KIA Sonet के फीचर्स
किआ सोनेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अपनी स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है जिनमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 83 पीएस की पावर देता है, एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इन इंजन के साथ मैनुअल, iMT, IVT, और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।
10.25 इंच वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम
फीचर्स की बात करें तो सोनेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,642 मिमी है, जिससे यह शहरी इलाकों में आसानी से चलाई जा सकती है। कुल मिलाकर, किआ सोनेट परफॉरमेंस, फीचर्स और स्टाइल का एक शानदार मिश्रण है।
एसबीआई का लोन ब्याज दर
SBI के मौजूदा ऑटो लोन ब्याज दर लगभग 9% प्रति वर्ष के हिसाब से, 7 लाख रुपये के लोन पर 5 साल में करीब 1,71,000 रुपये ब्याज देना होगा। इस हिसाब से कुल भुगतान लगभग 8,71,000 रुपये होगा।
ADAS का भी सपोर्ट
इसके अलावा, इसमें लेवल 1 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है जिसमें लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी खूबियां शामिल हैं।
कितनी बनेगी किस्त
मासिक किस्त (EMI) करीब 14,500 रुपये प्रति माह बैठेगी। इस तरह, यदि आप KIA Sonet को लोन पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको हर महीने लगभग 14-15 हजार रुपये का बजट तैयार रखना होगा।
26 करोड़ KM दूर धधक रही 'पृथ्वी की बहन'
Sep 11, 2025
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक
365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज
'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात
नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव
दरबार से दरगाह तक, हिंदी की पहली आवाज बना वह मुसलमान, खुद को कहता था हिंद का तोता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited