​तीन मिनट में 2 लाख लोगों ने किया ऑर्डर, इस ईलेक्ट्रिक कार ने Tesla को भी पीछे छोड़ दिया​

Xiaomi ने इसी साल जून में Xiaomi YU7 को लॉन्च किया है। अब इसकी बुकिंग शुरू हुई तो इस कार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। महज 3 मिनट में इसकी 2.9 लाख यूनिट बिक गई जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। चीन में लॉन्च होते ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और कंपनी ने शुरुआती महीने में ही 30,000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर कर दीं।​

01 / 06
Share

3 मिनट में 2.9 लाख ऑर्डर

महज 3 मिनट में इसकी 2.9 लाख यूनिट बिक गई जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। Xiaomi YU7 का सीधा मुकाबला Tesla Model Y से है जिसे हाल ही में भारत में पेश किया गया है। आइए जानते हैं Xiaomi YU7 के सभी फीचर्स और कीमत...

02 / 06
Photo : Xiaomi

​Xiaomi YU7- डिजाइन​

​YU7 का डिजाइन शाओमी SU7 सेडान से प्रेरित है। इसमें स्लिक कूप जैसी प्रोफाइल, चौड़ा फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इंटेक्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। कनेक्टेड LED लाइट बार, मस्कुलर स्टांस और एयरोडायनमिक शेप इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देते हैं। साथ ही, इसमें बड़ा बूट स्पेस और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल भी मिलते हैं।​

03 / 06
Photo : Xiaomi

xiaomi yu7- कीमत

​YU7 की शुरुआती कीमत RMB 253,500 (लगभग ₹29.2 लाख) रखी गई है। यह कीमत टेस्ला मॉडल Y की तुलना में काफी किफायती है, जिससे शाओमी ने EV मार्केट में जोरदार एंट्री की है।​

04 / 06
Photo : Xiaomi

​Xiaomi YU7- इंटीरियर और फीचर्स​

​केबिन में टेक्नोलॉजी और लग्जरी का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। इसमें 1.1-मीटर चौड़ा HyperVision हेड्स-अप डिस्प्ले, 16.1-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन (Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर आधारित), शाओमी का HyperOS (स्मार्टफोन और स्मार्ट होम डिवाइस से आसान कनेक्टिविटी), एम्बियंट लाइटिंग, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट प्रोजेक्टर और मैग्नेटिक एक्सेसरीज, इसके अलावा, कस्टमाइज्ड शॉर्टकट कीज और स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशंस इसे और भी प्रैक्टिकल बनाते हैं।​

05 / 06
Photo : Xiaomi

​Xiaomi YU7- ग्लोबल मार्केट में क्या है स्थिति​

​शाओमी YU7 ने साबित कर दिया है कि कंपनी ग्लोबल EV मार्केट में गंभीरता से कदम रख रही है। हाई-टेक फीचर्स, आकर्षक डिजाइन और किफायती कीमत इसे न सिर्फ चीन बल्कि यूरोप और अन्य देशों में टेस्ला, हुंडई, किया और वोक्सवैगन जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने योग्य बना सकते हैं।​

06 / 06
Photo : Xiaomi

​Xiaomi YU7- टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस और परफॉर्मेंस​

YU7 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: Standard (RWD)- बैटरी: 96.3kWh LFP (BYD), 0-100 किमी/घंटा: 5.9 सेकंड ,रेंज: 835 किमीPro (AWD)- बैटरी: 101kWh NMC (CATL), 0-100 किमी/घंटा: 4.3 सेकंड, रेंज: 770 किमीMax (AWD) -0-100 किमी/घंटा: 3.2 सेकंड, टॉप स्पीड: 253 किमी/घंटा, रेंज: 760 किमी