देश

देशभर में SIR को लेकर EC अहम बैठक, अक्टूबर में जारी हो सकता है आदेश; CEOs को मिला तैयारियां पूरी करने का निर्देश

Bihar SIR: चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को पूरे देश में लागू करने की तैयारियों को लेकर चुनाव अधिकारियों संग बुधवार को एक अहम बैठक की जिसमें बिहार छोड़कर सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को 30 सितंबर तक सारी तैयारियां पूरी करने का निर्देश जारी किया गया है।
ECI

देशभर में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक (फाइल फोटो साभार: @ECISVEEP_

Bihar SIR: चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को पूरे देश में लागू करने की तैयारियों को लेकर चुनाव अधिकारियों संग बुधवार को एक अहम बैठक की जिसमें बिहार छोड़कर सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को 30 सितंबर तक सारी तैयारियां पूरी करने का निर्देश जारी किया गया है।

देशभर में कब होगा एसआईआर?

देशभर में एसआईआर कब होगा? इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देशभर में SIR का आदेश अक्टूबर में जारी हो सकता है। चुनाव आयोग की दिल्ली में 36 राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEOs) को देशभर में SIR कराने के लिए तैयार रहने को कहा।

बिहार के CEO ने अपने प्रेजेंटेशन में SIR को लेकर पूरा खाका दिया। आज की कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों ने मतदाता के रूप में जुड़ने के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की जानकारी दी

समुद्र तटीय राज्यों, आदिवासी बहुल राज्यों, पूर्वोत्तर के राज्यों, पहाड़ी राज्यों के अलावा भारत से सटे पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार की अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले इलाकों में भी नागरिकता तय करने के अन्य दस्तावेज भी हैं। जिसके हिसाब से अलग-अलग राज्यों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए वैलिड डॉक्युमेंट्स की सूची और संख्या में अंतर हो सकता है।

सनद रहे कि SIR जैसी व्यापक प्रक्रिया कराने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालते ही ज्ञानेश कुमार ने देशभर के बूथ लेवल ऑफिसर(BLO) और अन्य चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू करा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited