GST Rate Cut: पनीर-ब्रेड चश्मे से लेकर रोजमर्रा की ये चीजें हुईं सस्ती, तस्वीरों के जरिये देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली में बुधवार को हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में टैक्स स्लैब को सरल बनाने का बड़ा फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि अब देश में सिर्फ दो मुख्य जीएसटी स्लैब होंगे 5% और 18%।

01 / 08
Share

खत्म हो गए ये स्लैब

GST काउंसिल ने 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। इसके अलावा हानिकारक और सुपर लग्जरी वस्तुओं के लिए एक नया 40% टैक्स स्लैब बनाया गया है।

02 / 08
Photo : Pic credit- canva

अब होंगे सिर्फ ये स्लैब

GST काउंसिल की 56वीं बैठक में टैक्स स्लैब को सरल बनाने का बड़ा फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि अब देश में सिर्फ दो मुख्य जीएसटी स्लैब होंगे 5% और 18%।

03 / 08
Photo : Pic credit- canva

जीएसटी फ्री गई ये चीजें

बैठक में आम लोगों और मिडिल क्लास को राहत देने के लिए रोजमर्रा की कई चीजों पर टैक्स घटा दिया गया है या फिर पूरी तरह हटा दिया गया है। जीरो टैक्स स्लैब UHT दूध, छेना, पनीर, पिज़्ज़ा ब्रेड, रोटी और पराठा।

04 / 08
Photo : Pic credit- canva

​5% स्लैब​

शैंपू, साबुन, तेल, नमकीन, पास्ता, कॉफी और नूडल्स।

05 / 08
Photo : Pic credit- canva

​18% स्लैब​

कार, बाइक, सीमेंट और टीवी (पहले इन पर 28% टैक्स लगता था)।

06 / 08
Photo : Pic credit- canva

जीएसटी से बाहर​

33 जीवनरक्षक दवाइयां, जिनमें 3 कैंसर की दवाइयां भी शामिल हैं।

07 / 08
Photo : Pic credit- canva

ये होंगे महंगे

33 जीवनरक्षक दवाइयां, जिनमें 3 कैंसर की दवाइयां भी शामिल हैं।

08 / 08
Photo : Pic credit- canva

22 सितंबर से लागू होंगे नए रेट

बैठक में लिए गए सभी फैसले 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। यानी इस तारीख से रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, जबकि लग्जरी और हानिकारक प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे।