दुनिया

कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता

Who is Sushila Karki: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल को अब नई सरकार के गठन का इंतजार है। ऐसे में Gen-Z आंदोलनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई जिसमें करीब 5000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सबसे ज्यादा समर्थन मिला।
Sushila Karki

नेपाल की अगली PM बन सकती हैं सुशीला कार्की

Who is Sushila Karki: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल को अब नई सरकार के गठन का इंतजार है। ऐसे में Gen-Z आंदोलनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई जिसमें करीब 5000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सबसे ज्यादा समर्थन मिला। हालांकि, रेस में बालेन शाह का भी नाम था, लेकिन उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका।

कौन हैं सुशीला कार्की?

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का भारत से गहरा नाता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने वालीं सुशीला कार्की नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की इकलौती महिला चीफ जस्टिस थीं। उन्होंने 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक पद संभाला था। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से राजनीति शास्त्र में एमए किया था।

सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर पिछले तीन दिनों से नेपाल जल रहा है। प्रदर्शन इतना ज्यादा उग्र हो गया कि आंदोलनकारियों ने नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया और केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा जिसके बाद सेना ने देश की सुरक्षा का जिम्मा संभाला और आंदोलनकारियों से शांति बनाने रखने की अपील की।

केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने के बाद बालेन शाह का अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे रहा, लेकिन उन्होंने आंदोलनकारियों की मांग पर सहमति नहीं जताई जिसके बाद सुशीला कार्की के नाम पर आम सहमति बनाई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited