कब और कहां बनेगी भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप, हो गया खुलासा

​इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि सीजी सेमी की साणंद स्थित पायलट चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से जल्द ही भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) बनकर आएगी।​

01 / 07
Share

​सीजी सेमी की पायलट चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन​

वैष्णव ने सीजी सेमी कंपनी के जी1 पायलट चिप निर्माण प्लांट का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित थे। जल्द ही पहली स्वदेश-निर्मित चिप बनकर आने की संभावना है। (तस्वीर-x/canva)

02 / 07
Photo : Canva/x

​पायलट लाइन सेमीकंडक्टर उत्पादन में एक ऐतिहासिक कदम​

मंत्री ने कहा कि सीजी सेमी की पायलट उत्पादन लाइन भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह गुजरात में पहला संयंत्र है जिसने पायलट उत्पादन की शुरुआत की है।(तस्वीर-x)

03 / 07
Photo : Canva/x

​पायलट लाइन का उद्देश्य​

यह पायलट लाइन ग्राहकों को सेमीकंडक्टर चिप्स के ऑर्डर देने से पहले परीक्षण की सुविधा प्रदान करती है, जिससे गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है।(तस्वीर-x)

04 / 07
Photo : Canva/x

​उत्पादन क्षमता और सेवाएं​

सीजी सेमी कंपनी के जी1 प्लांट प्रतिदिन करीब 5 लाख चिप्स का उत्पादन कर सकता है। यह चिप असेंबली, पैकेजिंग और परीक्षण जैसी सेवाएं प्रदान करता है।(तस्वीर-x)

05 / 07
Photo : Canva/x

​परियोजना का निवेश और साझेदारी​

सीजी सेमी यह प्रोजैक्ट 7,600 करोड़ रुपये के निवेश से भारत सरकार के सेमीकंडक्टर मिशन और गुजरात सरकार के सहयोग से चला रही है। इस प्रोजैक्ट्स में रेनेसस और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हैं।(तस्वीर-x)

06 / 07
Photo : Canva/x

​भविष्य की योजनाएं और रोजगार सृजन​

कंपनी का लक्ष्य 2026 में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करना है। जी2 संयंत्र का निर्माण प्रगति पर है, जिसकी दैनिक उत्पादन क्षमता 1.45 करोड़ यूनिट होगी। पूरी परियोजना चालू होने पर 5,000 से अधिक रोजगार उत्पन्न होंगे।(तस्वीर-canva)

07 / 07
Photo : Canva/x

​माइक्रॉन के प्लांट की भी उम्मीदें​

मंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन का भारतीय प्लांट इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी तक कॉमर्शियल उत्पादन शुरू कर देगा।(तस्वीर-x/canva)