दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव, कछुए की चाल से चल रहा ट्रैफिक; IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जलभराव, ट्रैफिक जाम और निर्माण कार्यों पर असर पड़ा है। अंडरपास बंद किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव व खुले तारों से दूर रहने की अपील की है।

01 / 07
Share

दिल्ली में रेड अलर्ट

राजधानी दिल्ली और NCR में हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। (तस्वीर साभार: PTI)

02 / 07

ट्रैफिक हुआ सुस्त

विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है, जिससे जनजीवन, और खास तौर पर यातायात पर असर पड़ा है। ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है। (तस्वीर साभार: PTI)

03 / 07

बारिश से जगह-जगह लगा पानी

तेज बारिश के चलते दिल्ली-NCR की कई मुख्य सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। अंडरपासों में पानी भरने के कारण कुछ स्थानों पर उन्हें अस्थायी रूप से बंद भी किया गया है। (तस्वीर साभार: ANI)

04 / 07

​सड़कों विजिबिलिटी हुई कम

जलजमाव के अलावा सड़कों पर बारिश के कारण विजिबिलिटी में कमी भी आ गई है और सड़कें फिसलन भरी होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे सफर का समय बढ़ गया है। (तस्वीर साभार: ANI)

05 / 07

कल भी रह सकते हैं ऐसे ही हालात

मौसम विभाग ने आज दिनभर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। कमोबेश कल भी दिल्ली में मौमस का कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल सकता है। दिल्ली में IMD ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसका असर खासतौर पर सड़कों पर पड़ा है। (तस्वीर साभार: ANI)

06 / 07

इनपर पड़ा असर

बारिश के कारण ट्रैफिक के अलावा खुले में होने वाले व्यापार, बाजार और निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं। साथ ही बागवानी, पौधारोपण और खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई गई है। इससे कच्चे मकानों, दीवारों और झोपड़ियों को हल्का नुकसान भी हो सकता है। (तस्वीर साभार: PTI)

07 / 07

संभावित खतरे और सावधानियां

मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के चलते बिजली के खंभों, खुले तारों और पानी भरे इलाकों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। साथ ही अपील की गई है कि बिना जरूरी कारण के घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और खुले बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें। (तस्वीर साभार: PTI)