लाइफस्टाइल

Kareena Kapoor Saree: सितारों से लदी साड़ी में चांद का टुकड़ा बनीं करीना कपूर, मॉर्डन ब्लाउज देख मियां सैफ भी होंगे फिदा

Kareena Kapoor Saree (करीना कपूर की साड़ी): करीना कपूर ने हाल ही में एक इवेंट के लिए बहुत ही सुंदर सी साड़ी पहनी थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। देखें करीना कपूर के लेटेस्ट साड़ी लुक से जुड़ी सारी जानकारी, ट्रेंडी साड़ी ब्लाउज डिजाइन, जो आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Kareena Kapoor Latest Saree Look

Kareena Kapoor Latest Saree Look

Kareena Kapoor Saree (करीना कपूर की साड़ी): करीना कपूर वैसे तो हर तरह के लिबास में एकदम कमाल लगती हैं। लेकिन जब भी बेबो कुछ ट्रेडिशनल इंडियन पहनती हैं, तो उनकी खूबसूरती बेशक ही अपने चरम पर होती है। हाल ही में एक इवेंट के लिए बर्मिंघम पहुंची करीना ने साड़ी में हुस्न बिखेरा था। सितारों से लदी साड़ी में करीना कपूर खान किसी चांद के टुकड़े से कम नहीं लग रही थीं। सिल्वर सीक्वेन की साड़ी से जुड़ी एक एक चीज बहुत खास थी। देखें करीना की लेटेस्ट साड़ी की डिटेल्स, ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन और स्टाइलिंग टिप्स यहां -

करीना की साड़ी

एक ज्वेलरी ब्रांड के इवेंट में करीना कपूर ने बहुत ही सुंदर से लुक वाली स्टाइलिश सिल्वर सीक्वेन की साड़ी को लूज स्टाइल में ओपन उल्टा पल्ला ड्रेप के साथ पहना था। सितारों से लदी साड़ी में पटौदियों की बहुरानी बहुत प्यारी लगीं। वहीं उनका मेकअप तो हेयरस्टाइल भी साड़ी के लुक के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था। करीना की इस साड़ी में रॉयल तो स्टाइलिश, मॉर्डन हर तरह की वाइब्स आ रही हैं। ऐसी वाली साड़ियां इन दिनों फिर से ट्रेंड में हैं। जिन्हें हर उम्र की महिलाएं तो गर्ल्स पहन सकती हैं।

ब्लाउज का डिजाइन

करीना ने साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश पैटर्न वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर अप किया था। करीना का ये ब्लाउज उनके फीचर्स को बखूबी कॉम्पलीमेंट कर रहा था। बैकलेस पैटर्न के इस हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ उनकी हेयरस्टाइल भी जम रही थी। हॉल्टर नेक पैटर्न के ब्लाउज आज कल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऐसा ब्लाउज हालांकि साड़ी के साथ कंट्रास्ट शेड में होता तो लुक और भी उभरकर आ सकता था। अगर आप करीना जैसी साड़ी पहन रही हैं, तो कोशिश करें कि, कोई लाइट साड़ी के साथ डार्क कंट्रास्ट शेड वाला ब्लाउज सिलवाए लुक बहुत ही परफेक्ट आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited