कौन हैं IAS Artika Shukla, जिन्होंने बिना कोचिंग पहली बार में पास की UPSC
डॉ. अर्तिका शुक्ला ने 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर सराहनीय चौथा स्थान प्राप्त किया। इस यूपीएससी सफलता की कहानी को और भी अद्भुत बनाने वाली बात यह है कि यह अर्तिका का पहला प्रयास था। इस लेख में हम IAS Artika Shukla के बारे में जानेंगे, जिनका सफर हमें बहुत कुछ सिखाता है, हमें बताता है कि हम दूसरी लाइन में जाकर भी वो कर सकते हैं जो हम करना चाहते हैं। अगर आप भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, तो ये Success Story आपके लिए बेहद प्रेरणादायक साबित हो सकती है
बिना कोचिंग पहली बार में UPSC पास करने वाली कौन हैं IAS Artika Shukla
हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन केवल चुनिंदा लोग ही पहली कोशिश में सफल हो पाते हैं। कई उम्मीदवारों को सफलता पाने से पहले कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है, जबकि कोई अपने अनुशासन व प्लानिंग के दमपर पहली बार में झंडा गाड़ देता है। ऐसी ही एक कहानी है IAS Artika Shukla की, जिन्होंने बिना कोचिंग पहले प्रयास में UPSC पास कर IAS बनने का सपना पूरा किया।
कौन हैं IAS आर्टिका शुक्ला?
आर्टिका शुक्ला का जन्म 5 सितंबर 1990 को वाराणसी के गांधीनगर में हुआ। उनके पिता डॉ. बृजेश शुक्ला डॉक्टर हैं और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सचिव भी रह चुके हैं। पढ़ाई में शुरू से ही Artika Shukla ने अपनी स्कूली शिक्षा वाराणसी के सेंट जॉन्स स्कूल से पूरी की।
मेडिकल करियर छोड़कर IAS बनने का सपना किया पूरा
Artika Shukla की कहानी बेहद दिलचस्प है, ये एक ऐसी शख्सियत की कहानी है, जिन्होंने डॉक्टर बनने के बाद भी मेडिकल करियर छोड़कर IAS बनने का सपना देखा और बिना किसी कोचिंग के पहली ही कोशिश में UPSC पास कर दिखाया। उन्होंने 2013 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से MBBS पूरा किया और इसके बाद पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से पीडियाट्रिक्स (बाल रोग) में एमडी की पढ़ाई शुरू की। लेकिन इसी दौरान उनके जीवन ने करवट ली।
डॉक्टर से IAS बनने की प्रेरणा
Artika Shukla को अपने बड़े भाई गौरव शुक्ला से प्रेरणा मिली। गौरव ने 2012 में UPSC पास करके IAS ज्वॉइन किया था। भाई की इस सफलता ने Artika Shukla को भी गहराई से प्रभावित किया और 2014 के मध्य में उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू कर दी।
UPSC सफर और सफलता
आर्टिका ने 2014 में UPSC की तैयारी शुरू की और 2015 में अपनी पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर ली। वे मानती हैं कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके भाई का सहयोग सबसे अहम रहा। उन्होंने कोचिंग संस्थानों का सहारा लेने के बजाय स्वाध्याय और भाई के मार्गदर्शन पर भरोसा किया। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुई।
IAS आर्टिका शुक्ला की UPSC रैंक
2015 में आर्टिका ने UPSC परीक्षा दी और पहली ही बार में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की। उसी साल उनकी करीबी मित्र टीना डाबी ने AIR 1 प्राप्त कर टॉप किया था, जबकि अथर आमिर खान AIR 2 और जसनीत सिंह AIR 3 पर रहे थे। इन सभी ने मिलकर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त किया और 2016 में IAS अधिकारी बने
IAS आर्टिका शुक्ला की पोस्टिंग
आर्टिका को पहले AGMUT कैडर सौंपा गया था। विवाह के बाद उन्हें राजस्थान कैडर ट्रांसफर कर दिया गया। साल 2025 में आर्टिका शुक्ला राजस्थान के अलवर जिले की जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। नवंबर 2024 की रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें राज्य के कई IAS अधिकारियों के साथ पदोन्नति सूची में शामिल किया गया है।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
AIIMS दिल्ली ने लॉन्च किया स्पेशल मोबाइल एप, छात्रों को आत्महत्या करने से रोकेगा
महीनों से खांस-खांस कर परेशान था 3 साल का मासूम, डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला LED बल्ब
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited