माथ पकड़ लेंगे जानकर कि औरंगजेब ने अपने बड़े भाई को क्यों मरवाया

अगर मुगल इतिहास आपने पढ़ा है, तो आपको पता ​होगा कि औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह की हत्या कराई थी। शायद यही कारण है कि औरंगजेब को मुगल इतिहास का सबसे क्रूर राजा माना जाता है, औरंगजेब ने केवल तख्त के उत्तराधिकारी दारा शिकोह की हत्या कराई, बल्कि पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया, जानें मुगल इतिहास व औरंगजेब की क्रूरता के बारे में

01 / 06
Share

भारत में मुगल शासन​

​भारत में मुगल साम्राज्य का शासन 1526 से शुरू हुआ और 1857 में खत्म हो गया। भारत में पहला मुगल शासक बाबर हुआ करता था, जबकि आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर द्वितीय था।​

02 / 06
Photo : Canva

सबसे क्रूर मुगल राजा​

​मुगल इतिहास में यदि सबसे क्रूर राजा की बात की जाए, तो औरंगजेब को पहले स्थान पर रखा जा सकता है। क्योंकि औरंगजेब ने गद्दी यानी तख्त पाने के लिए अपने बड़े भाई दारा शिकोह को मरवा दिया।​

03 / 06
Photo : Canva

औरंगजेब ने कराई भाई की हत्या​

​ये हत्या कोई आम हत्या नहीं थी, औरंगजेब ने अपने भाई का सिर कटवाकर थाली में रखकर अपने पिता को भेज दिया। औरंगजेब के पिता और कोई नहीं शाहजहां थे, जिन्होंने आगरा में ताजमहल बनवाया था।​

04 / 06
Photo : Canva

औरंगजेब की क्रूरता​

​औरंगजेब की क्रूरता यही नहीं रुकी थी, उसने अपने पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया था। मरते दम तक वे जेल में रहे।​

05 / 06
Photo : Canva

औरंगजेब के अन्य भाई​

​बता दें, औरंगजेब के अन्य भाई शुजा और मुराद थे, लेकिन गद्दी दारा शिकोह को न मिल जाए, इसलिए औरंगजेब ने लालच में सिर्फ दारा शिकोह को मरवाया।​

06 / 06
Photo : Canva

हत्या का कारण​

​यही नहीं अपने भाई को मरवाने का एक अन्य कारण आपसी कड़वाहट व विचारों का एक न होना भी था।​