​ढीला-ढाला फ्रॉक पहन सुमुन्द्र किनारे मस्ती करती दिखीं हीरामंडी की बिब्बोजान, पति के बिना ही रोमांटिक मौसम का उठाया मजा​

​बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 अटेंड करने पहुंची थी। जहां पर अदिति ने हॉट रेड साड़ी पहनकर सबको दीवाना बना लिया था। अदिति राव हैदरी ने कान्स से फ्री होते ही मौसम का लुफ़त उठाने का मन बनाया और समुन्द्र के किनारे निकल पड़ी। आइए दिखाते हैं एक्ट्रेस की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

01 / 07
Share

अदिति राव हैदरी को चढ़ा कान्स का बुखार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति राव हैदरी ने अपने रेड साड़ी लुक से सबका दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने अपने जादू से सबको दीवाना बना दिया। और फिर एक दिन काम से फ्री होकर जब अदिति कान्स की सड़कों पर उतरी तो उन्होंने अपनी लाइफ के बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद कर लिया। अदिति राव हैदरी ने फैंस के साथ खूबसूरत फोटोज का एक बंडल शेयर किया है जो सबको पसंद आ रहा है।

02 / 07
Photo : Instagram

अदिति राव हैदरी ने दिए पोज

सुमुन्द्री नजारों का मजा लेते हुए एक्ट्रेस ने हर पल को कैमरे में कैद किया। अदिति ने एक से बढ़कर एक फोटो ली और पोज देते हुए फैंस का दिन बना दिया।

03 / 07
Photo : Instagram

फाइन ब्यूटी है अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी फिल्म इंडस्ट्री की फाइन ब्यूटी है। अभिनेत्री की उम्र 46 साल हो गई है और वह आज भी इतनी जवान और खूबसूरत लगती हैं कि उन्हें देखकर चांद भी शर्मा जाए।

04 / 07
Photo : Instagram

बारिश में फिर रही थी अदिति

अदिति राव हैदरी ने बारिश के मौसम का मजा उठाते हुए फ्रांस की सैर की। अपने हाथ में छाता लेकर अदिति घूमने निकल पड़ी और खूब मजे किए। हालांकि इस मौके पर वह अकेली नजर आई।

05 / 07
Photo : Instagram

फोटोज के साथ अदिति राव हैदरी ने लिखी दिल की बात

फोटोज की एलबम शेयर करते हुए अदिति राव हैदरी ने सुंदर सा कैप्शन भी लिखा। जिसमें उन्होंने कहा-"इस साल कान्स की मेरी छोटी यात्रा एक रोलर कोस्टर की तरह थी! … और फिर मैंने वहां जो एक दिन बिताया वह एक तूफानी बारिश का दिन था, सूरज की एक झलक भी नहीं थी और कई चिंतित चेहरे थे।"

06 / 07
Photo : Instagram

एक्ट्रेस ने पहना लूज फ्रॉक

हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने डार्क ब्लू मैक्सी ड्रेस पहनी थी। इस ढीली-ढाली ड्रेस में अदिति बेहद प्यारी लग रही है। उन्हें देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह कुछ सालों में 50 साल की हो जाएंगी।

07 / 07
Photo : Instagram

पानी में मस्ती करती आई नजर

अदिति समुन्द्र के पानी से मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। इतने रोमांटिक मौसम में उन्हें अकेले देखकर फैंस को एक्ट्रेस के पति सिद्धार्थ की याद आ गई। इस पोस्ट के कॉमेंट में लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आप अकेले क्यों घूम रहे हो।