Anupama Maha Twist: घमंडी राही ने अनुपमा को दिया दूसरा मौका, घरवालों के सुनेगी ताने

​Anupama Maha Twist: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आज दिखाया जाएगा कि राही फिनाले में डांस रानी के बदले जोश अनलिमिटेड को मुकाबले से बाहर निकाल देगी। इस फैसले से राही के ऊपर कोठारी परिवार सवाल उठाएगा। ऐसे में जानिए क्या क्या हंगामा होगा आज 7 सितंबर के एपिसोड में।

01 / 07
Share

अनुपमा में आज आएंगे ये ट्विस्ट टर्न्स

Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' कि कहानी दिन पर दिन चटपटी होती जा रही है। मा और बेटी के बीच का मुकाबला दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि अपने जादुई डांस से जजेस का दिल जीत लेती है जिसके बदले में उसे एक पावर मिलेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आज का धांसू स्पॉइलर।

02 / 07
Photo : Jio Hotstar

राही ने लिया फैसला

सीरियल कि शुरुआत राही से होगी जिसे पावर मिली है कि वो मुकाबले से किसी एक टीम को बाहर कर सकती है। डांस रानी के बजाए राही जोश अनलिमिटेड को मुकाबले से बाहर कर देगी जिसे सुन कोठारी परिवार गुस्से में आ जाएगा।

03 / 07
Photo : Jio Hotstar

अनुपमा करेगी राही का धन्यवाद

बैकस्टेज जाकर अनुपमा राही को धन्यवाद कहेगी क्यूंकी उसकी वजह से डांस रानी को एक और चांस मिला। हालांकि राही चाहती है कि वो डांस रानी को अपने दम पर हराए। अगर वो डांस रानी को बाहर निकाल देती तो लोग उसपर सवाल उठाते।

04 / 07
Photo : Jio Hotstar

अनुपमा को नीचा दिखाएगी राही

राही अपनी माँ अनुपमा को नीचा दिखाएगी क्यूंकी वो पहचान बनाना चाहती है। राही के दिमाग में घमंड का नशा हो रहा है क्यूंकी वो सिर्फ अनुपमा को हरकार उसे नीचा दिखाना चाहती है।

05 / 07
Photo : Jio Hotstar

वसुंधरा और ख्याति हुईं खफा

एपिसोड में आगे कोठारी हाउस में ख्याति और वसुंधरा राही को बेवकूफ कहेंगी क्यूंकी उसने अनुपमा की टीम को मुकाबले से नहीं निकाला। आग में घी डालते हुए गौतम कहेगा कि राही अब भी अपनी माँ की तरफ है। राही अनुपमा को जिताना चाहती है।

06 / 07
Photo : Jio Hotstar

राही देगी मुंहतोड़ जवाब

कोठारी परिवार कर सवालों को सुन राही उन्हे करारा जवाब देगी कि वो अपनी माँ की तरह नहीं है। वो सिर्फ यही चाहती ही कि अनुपमा को हराकर अपनी पहचान बनाए। ये सुन पराग और प्रेम राही का सपोर्ट करेंगे।

07 / 07
Photo : Jio Hotstar

राही की होगी अनुपमा को चिंता

शाह हाउस में अनुपमा चिंता में है कि कहीं बदले की आग में राही कुछ गलत ना कर बैठे। देविका भी अनुपमा को सलाह देगी कि वो मुकाबले और अपनी बेटी के प्यार को मिक्स ना करे।