Anupama Maha Twist: फिनाले से पहले अनुपमा और राही होंगी शर्म से तार-तार, बीमारी पर पर्दा डालेगी देविका

Anupama Maha Twist: राजन शाही का सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि गौतम कसम खाएगा कि वो अनुपमा को मुकाबले में हराकर रहेगा। वहीं डांस मुकाबले का दौरान राही और अनुपमा श्रम से तार-तार हो जाएंगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आज का स्पॉइलर।

01 / 07
Share

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' कि कहानी में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। अनुपमा और राही के बीच दुश्मनी का रिश्ता और भी गहरा होता जा रहा है। राही कोई मौका नहीं छोड़ रही अपनी मां को बेइज्जत करने का। तो चलिए जानते हैं कि आज 8 सितंबर के एपिसोड में आपको सीरियल में क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले है।

02 / 07
Photo : Jio Hotstar

अनुपमा नहीं ले पा रही फैसला

एपिसोड कि शुरुआत अनुपमा से होगी जो देविका के बालों में तेल लगा रही होगी। देविका अनुपमा से पूछेगी कि क्या वो मुकाबले के बाद मुंबई जाएगी या यहीं अहमदाबाद रहेगी। अनुपमा ये फैसला नहीं ले पा रही कि वो फिनाले के बाद क्या करेगी।

03 / 07
Photo : Jio Hotstar

देविका लेगी अनुपमा से वादा

कहानी में आगे देविका अनुपमा से वादा लेगी कि वो उसकी बकेट लिस्ट पूरी करेगी आखरी सांस तक। अनुपमा को शक होगा क्यूंकी देविका बहुत दिनों से कुछ बताने की कोशिश कर रही है। देविका ने जो वादा मांगा अनुपमा उसे पूरा करने का ठानेगी।

04 / 07
Photo : Jio Hotstar

अनुपमा के हाथ लगी रिपोर्ट

अनुपमा को देविका के हैंड बैग में एक मेडिकल रिपोर्ट मिलेगी लेकिन जैसे ही वो उसे पढ़ने वाली होगी देविका उससे छिन लेगी। देविका बहाना लगाएगी कि ये रिपोर्ट उसके कुछ रूटीन चेकअप की है।

05 / 07
Photo : Jio Hotstar

गौतम ने खाई कसम

कोठारी हाउस में गौतम वसुंधरा के कान भरते हुए कहेगा कि अब इस मुकाबले की आंच परिवार की इज्जत तक आ चुकी है। वसुंधरा के कहने पर गौतम कसम खाएगा कि वो अनुपमा को ये मुकाबला जीतने नहीं देग।

06 / 07
Photo : Jio Hotstar

राही और अनुपमा की होगी बदनामी

राजन शाही के सीरियल में आगे डांस मुकाबले के मेकर्स अनुपमा और राही के टीम में हुई लड़ाई को जमाने के आगे बड़ी स्क्रीन पर दिखाएंगे। शो का होस्ट अनुपमा और राही के मां-बेटी के रिश्ते का नाम खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

07 / 07
Photo : Jio Hotstar

डांस मुकाबले में आएगा ट्विस्ट

एपिसोड के आखिरी में शो के जजेस एक ट्विस्ट लेकर हाजिर हो जाएंगे। फिनाले में अनुपमा और राही को एक दूजे की टीम में से किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेना होगा को डांस करेंगे। दोनों मां और बेटी को जजेस धर्म संकट में डाल देंगे।